वित्तमंत्री का Ola-Uber वाला बयान तो सुन लिया होगा, उसके बाद की ट्रोलिंग भी देख लो

Kundan Kumar

समाधान की ओर पहला कदम बढ़ाने से पहले समस्या के अस्तित्व को स्वीकारना पड़ता है. अच्छी बात है कि वित्तमंत्री ये मान रही हैं कि ऑटोसेक्टर बुरे दौर में है, वरना कुछ दिनों पहले तक पार्टी के लोग कैसा बुरा दौर, कौनसा बुरा दौर, मैं किसी बुरे दौर को नहीं जानता वाले मोड में थे. 

Business Today

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन ने कहा कि देश का ऑटोसेक्टर हिला हुआ है और इसके लिए ओला-ऊबर जैसे App ज़िम्मेदार हैं. मिलेनियल्स(आज-कल के लौंडे लपाटे) कैब सर्विस का इस्तेमाल कर रहे हैं, वो गाड़ी ख़रीदना पसंद नहीं कर रहे हैं. कैब सर्विस उन्हें किफ़ायती महसूस करती है. 

पहले आंकड़ों से उनके बयान को ग़लत साबित करते हैं, बाद मे ट्रोलिंग की बात करेंगे. एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल के दूसरी छमाही में और इस साल के पहले छमाही में ओला-ऊबर ने 4 प्रतिशत का ग्रोथ हासिल किया है, इस प्रगति को विशेषज्ञ औसत से भी कम मानते हैं. दूसरी ओर सोसाइटी ऑफ़ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स के आंकड़ों के अनुसार पिछले साल कुल बिक्री में तकरीबन 8 फ़िसदी की गिरावट दर्ज की गई. 

निर्मला सीतारमन का बयान आधारहीन तथ्यों के भरोसे तो था ही कॉमन सेंस से भी कोसों दूर था. लोगों ने सवाल उठाए कि ओला-ऊबर की वजह से ट्रक-ट्रेक्टर, टू-व्हिलर गाड़ियां आदि कंपनियों की बिक्री कैसे कम हो गई. सोशल मीडिया की दुनिया ट्रोलिंग के मामले में बेहद निर्मम बर्ताव करती है, इस बयान के बाद उन्हें फींच दिया गया. 

कहने वाले तो ये भी कह रहे हैं कि निर्मला सीतारमन JNU को बदनाम करने के लिए ऐसे बयान दे रही हैं. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे