गोवा से नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के विधायक, चर्चिल अलेमाओ का कहना है कि बाघों को भी गाय खाने के लिए सज़ा मिलनी चाहिए, ठीक उसी प्रकार जैसे इंसानों को मिलती है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, गोवा विधान सभा में बीते बुधवार को बाघों को मारने पर चर्चा चल रही थी.
पिछले महीने महाराष्ट्र के महादेई वाइल्डलाइफ सेंचुरी में 5 स्थानीय निवासियों ने 1 बाघिन और उसके 3 बच्चों को मार डाला था. इस मुद्दे को नेता विपक्ष, दिगंबर कामत ने House Floor पर Attention Motion के द्वारा उठाया.
इस पर अलेमाओ ने कहा,
जब कोई बाघ गाय को खाता है तो उसके लिए क्या सज़ा है? जब इंसान गाय खाता है, उसे सज़ा मिलती है.
-चर्चिल अलेमाओ
अलेमाओ ने आगे कहा कि बात अगर वन्य जीवन की हो तो बाघ महत्वपूर्ण है पर अगर इंसानों की हो तो गाय महत्वपूर्ण है.