भारतीय सेना ने ट्वीट कर दुनिया को ये बताया था कि उनकी Mountaineering Expedition Team को Yeti के 32×15 इंच के पद्चिह्न मिले.
इसके बाद ही ट्विटर पर इस ट्वीट पर ट्विट्स की बारिश हो गई. नमूने के तौर पर
अब इस पूरे Expedition की नई तस्वीरें आई हैं. ANI के ट्वीट के मुताबिक ये तस्वीरं सेना के Expedition की ही हैं.
नई तस्वीरों पर ट्विटर सेना का रिएक्शन:
अब तो मन में सवाल आ ही रहा है कि क्या सच में Yeti है?