कोरोना के चलते दूसरे मरीज़ों को झेलनी पड़ेगी परेशानी, रद्द हो सकती हैं 2.8 करोड़ सर्जरी

J P Gupta

कोरोना वायरस महामारी के चलते अन्य बीमारियों से पीड़ित दुनियाभर के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. हाल ही में हुई एक रिसर्च के मुताबिक Covid-19 की वजह से वर्ल्ड में पहले से ही नियोजित क़रीब 2.8 करोड़ सर्जरी रद्द की जा सकती हैं. इसका बुरा असर लोगों के स्वास्थ्य और मौजूदा हेल्थ सिस्टम भी पड़ेगा. 

British Journal Of Surgery पत्रिका में छपी इस रिसर्च के अनुसार, कोरोना महामारी के 12वें सप्ताह में पहले से ही प्लान की गई सर्जरी को कैंसिल करना पड़ सकता है. इस रिसर्च का मकसद इस महामारी का हेल्थ सिस्टम पर पड़ने वाले असर को जानना था.

thehindu

COVIDSurg Collaborative नाम के इस अध्ययन में 120 देशों के सर्जन और Anaesthetists शामिल हुए थे. इसमें बताया गया है कि कोरोना के चलते अधिकतर देशों के हेल्थ सिस्टम में उथल-पुथल मची है. इसकी वजह से वर्ल्ड में हर सप्ताह होने वाली क़रीब 24 लाख सर्जरी रद्द हो रही हैं. क्योंकि सभी सरकारी और निज़ी अस्पतालों में कोरोना पीड़ित मरीज़ों का इलाज चल रहा है. इसलिए भविष्य में दूसरी बीमारियों से पीड़ित मरीज़ों को तकलीफ़ उठानी पड़ सकती है.

financialexpress

शोधकर्ताओं का मानना है कि इसके चलते कई मरीज़ों की असमय मृत्यु भी होने की संभावना है. रिसर्च में शामिल एक शोधकर्ता ने कहा- ‘कोरोना वायरस महामारी के दौरान अधिकतर चुनिंदा सर्जरी को इसलिए टाला गया ताकि मरीज़ों को कोविड-19 के ख़तरे से बचाया जा सके और अस्पताल अधिक क्षमता से इस महामारी का सामना कर सकें.’

rediff

इसके चलते ग्लोबल स्तर पर लगभग 82 फ़ीसदी सर्जरी रद्द की जा चुकी हैं. शोधकर्ताओं का कहना है कि अस्पतालों को नियमित रूप से स्थिति का आंकलन करना चाहिए. नहीं तो भविष्य में उन्हें इनकी वजह से और भी भयावह स्थिति का सामना करना पड़ सकता है. उनका कहना है कि अभी जितनी भी सर्जरी कैंसिल की गई हैं उन्हें कवर करने में अस्पतालों को लगभग 45 सप्ताह का समय लग सकता है. अगर वो अपनी क्षमता में 20 फ़ीसदी का इज़ाफा करते हैं तो.

newindianexpress

चीन के Hubei प्रांत की स्टडी करने के बाद उन्होंने बताया कि कोरोना का संक्रमण 12 सप्ताह तक अपने चरम पर रह सकता है. इस प्रांत से ही कोरोना वायरस फैला था. 

News के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे