ये हैं दुनिया के 10 सबसे ख़तरनाक माफ़िया गैंग, अपनी हैवानियत के लिए हैं कुख़्यात

Abhay Sinha

दुनिया में इंसान से ख़तरनाक और हिंसक प्राणी शायद ही कोई दूसरा हो. हर रोज़ दुनियाभर में हत्या, लूट, बलात्कार, ड्रग्स की तस्करी जैसी कई घटनाएं होती रहती हैं. कभी इन अपराधों में कोई एक शख़्स शामिल होता है, तो कई बार ख़तरनाक माफ़िया गैंग इन वारदातों को अंजाम देते हैं. 

ये वो माफ़िया गैंग होते हैं, जिनके लिए लूट, हत्या जैसे अपराधों को अंजाम देना बेहद मामूली बात होती है. तो आइए जानते हैं दुनिया के सबसे ख़तरनाक माफ़िया गैंग्स के बारे में, जिनका इनका नाम सुनकर ही लोग खौफ़ से कांप उठते हैं. 

1.Mara Salvatrucha (MS-13)

कैलिफ़ोर्निया स्थित इस गिरोह के लिए दरिंदगी की कोई सीमा नहीं है. सल्वाडोरियन शरणार्थियों के एक ग्रुप ने इस गैंग को बनाया था. इस गैंग में 70 हज़ार से ज़्यादा अपराधी शामिल हैं, जिनके लिए बच्चों और महिलाओं का क़त्ल करना भी कोई बड़ी बात नहीं है. ये गिरोह कॉन्ट्रैक्ट मर्डर और मारिजुआना के व्यापार के लिए पूरे उत्तरी और मध्य अमेरिका में कुख्यात है.

2. Cosa Nostra

ये एक Sicilian माफ़िया गैंग है. इस गैंग को इटली के अपराधियों का सिंडीकेट माना जाता है. इसकी जड़ों का पता न्यूयॉर्क सिटी के निचले पूर्वी हिस्से के शुरुआती दिनों में लगाया जा सकता है. इसके सदस्य खुद को ‘Men Of Honour’ कहते हैं, लेकिन जनता उन्हें ‘Mafiosi (swagger)’ बुलाती है. दावा किया जाता है कि इस गैंग में 25 हज़ार गैंगस्टर शामिल हैं और दुनियाभर में इसके 250,000 सहयोगी है. ये सिसिलियन गिरोह हत्या, नशीले पदार्थों की तस्करी, अवैध विवादों को निपटाना और अवैध समझौतों और लेनदेन को संभालने जैसे कई अन्य अपराधों में शामिल है.

3. Sinaloa Cartel

ये गैंग मैक्सिको में सबसे सक्रिय, प्रमुख और हिंसक कार्टेल्स में से एक है. ये गिरोह कैमरे के सामने लोगों की हत्या करने और वारदात को ऑनलाइन पोस्ट करने के लिए कुख्यात है. इस गैंग के प्रमुख का नाम El Chapo है, जिसे फ़ोर्ब्स ने दुनिया के सबसे शक्तिशाली लोगों की लिस्ट में शामिल किया था. ये अपराधी इतना ख़तरनाक और चालाक है कि वो दो बार दुनिया की सबसे सुरक्षित जेलों से भागने में क़ामयाब रहा. 

रिपोर्ट्स की मुताबिक, ये शख़्स अभी सलाखों के पीछे है, लेकिन इसके बावजूद गिरोह का जबरन वसूली, अपहरण, मानव तस्करी और हत्या जैसे अपराधों को अंजाम देना जारी है.

4. Bloods & Crips

अफ्रीकी अमेरिकियों का ये स्ट्रीट गैंग अपनी दरिंदगी के लिए कुख़्यात है. ये दोनों गैंग लॉस एंजिल्स और कैलिफोर्निया में सबसे ज़्यादा प्रभाव रखते हैं. दोनों ही गैंग के बनने के पीछे वजह दो विचार हैं. Blood गैंग की स्थापना 1972 में Crips गैंग से मुकाबला करने के लिए हुई थी. Blood का मतलब है ‘ब्रदरली लव ओवरराइड ऑपरेशन्स एंड डिस्ट्रक्शन’ और Crips का मतलब है ‘कम्युनिटी रिवॉल्यूशन इन प्रोग्रेस’ यानी रंगभेद, शोषण के ख़िलाफ़ भावना और सामुदायिक वर्चस्व की भावना इन गैंग्स के मूल में रही है. Bloods गैंग के अपराधी लाल रंग के कपड़े पहनते हैं. इस गैंग का क्रिप्स के साथ संघर्ष बेहद डरावना रूप अख़्तियार कर चुका है. दोनों के बीच कई हिंसक वारदातें हो चुकी हैं. 

5. Los Zetas

ये मेक्सिकन ड्रग्स गिरोह, Cosa Nostra का मुख्य प्रतिद्वंद्वी माना जाता है. दोनों ही गैंग का मैक्सिको और अमेरिका के ड्रग्स बाज़ार में बड़ा हिस्सा है. यही वजह है कि दोनों गैंग आपस में उलझते रहते हैं. इसके लिए ये क़त्लेआम और सरकारी संपत्ति को नुक़सान पहुंचान से भी गुरेज़ नहीं करते. 

6. 18th Street Gang

ये स्ट्रीट गैंग Bloods & Crips का मुख्य प्रतिद्वंद्वी है. ये गैंग वे एक बहु-जातीय (बड़े पैमाने पर मध्य अमेरिकी और मैक्सिकन) अंतरराष्ट्रीय आपराधिक संगठन हैं. कहा जाता है कि लॉस एंजिल्स में इस गैंग द्वारा क़रीबन हर रोज़ हमले या लूट की घटना को अंजाम दिया जाता है. इस गैंग पर किसी भी दूसरे गैंग के मुकाबले तीन गुना ज़्यादा हत्याओं का आरोप है. जो चीज उन्हें और भी ख़तरनाक बनाती है, वो ये है कि हर मेंबर अपने लीडर के नियमों और आदेशों के मानने के लिए बाध्य है.

7. Mungiki

केन्या बेस्ड Mungiki गैंग भी अपनी ख़तरनाक ड्रग्स डील के चलते खूंखार गैंग है. साथ ही किडनैपिंग, धांधली, आगज़नी जैसे घटनाओं के लिए भी कुख़्यात हैं. सरकार के पास इस गैंग के ऑपरेशन्स का कोई रिकॉर्ड नहीं है. पहले इस गैंग से सदस्य एक प्रथा का पालन करते थे, जिसमें ख़ून से नहाया जाता था. पिछले कुछ सालों में इस गैंग को लोगों का सिर काटने और जबरन महिलाओं का ख़तना करवाने जैसे अपराधों में लिप्त पाया गया है. 

8. United Bamboo

United Bamboo ताइवान का एक कुख़्यात गैंग है. इसके रिश्ते दुनिया के सबसे ख़तरनाक माफ़िया गैंग्स से हैं. इन रिश्तों की वजह से उन्हें अवैध कामों को अंजाम देने में आसानी होती है. ForeignPolicy.com. के अनुसार, उन्होंने एक बार अपने ही गैराज में एक पत्रकार की हत्या कर दी थी.

9. 14k Triad

14k Triad हांगकांग का एक कुख़्यात गैंग है, लेकिन पूरी दुनिया में ये ड्रग का क़ारोबार करता है. ड्रग के अलावा ये गैंग मानव तस्करी, अवैध जुआ, नशीले पदार्थों की तस्करी, जालसाजी, हथियारों की तस्करी, वेश्यावृत्ति, अपहरण, मनी लॉन्ड्रिंग, लोन शार्किंग, जबरन वसूली, डकैती और हत्या जैसे अपराधों में भी शामिल है. पूरी दुनिया में इसके 20 हज़ार से ज़्यादा मेंबर हैं.

10. Aryan Brotherhood

Aryan Brotherhood अमेरिका का एक कुख्यात गैंग है. ये गैंग ज़्यादातर जेल से अपने सारे अवैध काम संचालित करते है, इसले बाहरी दुनिया से छिपा रहता है. इस गैंग के सदस्यों में काफ़ी घृणा होती है. यही वजह है कि ये लोग दूसरों को काफ़ी दर्दनाक मौत देने के लिए जाने जाते हैं. इन्हें यूनाइटेड सेट्टस की जेलों में एक चौथाई हत्याओं का ज़िम्मेदार माना जाता है. सैन फ्रांसिस्को के पास सैन क्वेंटिन जेल में 1964 में इसे गैंग की स्थापना हुई थी, तब से ये अमेरिका में सबसे हिंसक चरमपंथी ग्रुप माना जाता है. 

Source: mensxp

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे