पतंजलि-डाबर समेत इन 10 बड़ी कंपनियों के ‘शहद’ में मिलावट, CSE की जांच में हुआ ख़ुलासा

Abhay Sinha

सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट (CSE) ने भारतीय बाज़ार में बिकने वाले शहद की जांच की. इस टेस्ट में मशहूर ब्रांड्स के शहद टेस्ट में फ़ेल हो गए हैं. CSE खाद्य शोधकर्ताओं ने डाबर, पतंजलि, बैद्यनाथ और झंडू सहित 13 शीर्ष और छोटे ब्रांड वाले प्रोसेस्ड शहद को टेस्ट के लिए चुना, जिन्हें राष्ट्रीय खाद्य नियामक क़ानूनों के तहत शहर के रूप में लेबल किया जाता है. 

elcaminohealth

ज़्यादातर ब्रांड मस्टर से पास हो गए, लेकिन जब इन्हीं ब्रांड्स को न्यूक्लियर मैग्नेटिक रेजोनेंस (NMR) परीक्षण पर परखा गया तो लगभग सभी ब्रांड के नमूने फ़ेल पाए गए. इन्हें जर्मनी की विशेष प्रयोगशाला में जांचा गया था. 13 ब्रांड परीक्षणों में सिर्फ़ 3 ही एनएमआर परीक्षण में पास हो पाए. 

CSE के फ़ूड सेफ़्टी एंड टॉक्सिन टीम के कार्यक्रम निदेशक अमित खुराना ने कहा कि, ‘हमें जो मिला वो चौंकाने वाला था. ये बताता है कि मिलावट का कारोबार कितना विकसित है, जो खाद्य मिलावट को भारत में होने वाली टेस्टिंग से आसानी से बचा लेता है. हमने पाया कि शुगर सिरप इस तरह से डिज़ाइन किए जा रहे कि उनके तत्वों को पहचाना ही न जा सके.’

livescience

हालांकि, डाबर ने अपने शहर में शुगर सिरप की मिलावट से इन्कार किया है. उनका कहना है कि डाबर का शहद 100 फ़ीसदी शुद्ध और देसी है. 

मिलावट के कारोबार का चीनी कनेक्शन

CSE की जांच में कहा गया है कि शहद के कारोबार में कुछ भारतीय कंपनियां चीन से सिंथेटिक शुगर सिरप लाकर शहद में मिलावट कर रही थीं. 

thehindu

CSE ने अलीबाबा जैसे चीन के व्यापारिक पोर्टल्स की छानबीन की जो अपने विज्ञापनों में फ्रक्टोज़ सिरप भारतीय परीक्षणों को बाईपास करने का दावा करते हैं. हालांकि, CSE पुख़्ता तौर पर ये नहीं कह सकता है कि जो शुगर सिरप चीन से ली गई है, उसका इस्तेमाल टेस्ट किए गए किसी भारतीय ब्रांड में हुआ है या नहीं.

वहीं, CSE ने उत्तराखंड के जसपुर में उस फैक्ट्री को भी खोजा, जो मिलावट के लिए सिरप बनाती है. वे सिरप के लिए ‘ऑल पास’ कोडवर्ड का इस्तेमाल करते हैं. सीएसई के परीक्षणों में पता चला कि शुगर सिरप भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) के शहद मानकों को बाईपास कर सकते हैं.

फ़ायदे के बजाय पहुंचा रहा नुकसान

zizira

CSE की महानिदेशक सुनीता नारायण ने कहा, ‘हम अधिक शहद का उपभोग कर रहे हैं ताकि महामारी से लड़ सकें, लेकिन शुगर की मिलावट वाला शहद हमें बेहतर नहीं बना रहा है. असल में यह हमें और खतरे में डाल रहा है.’

बता दें, CSE द्वारा जर्मन परीक्षण प्रयोगशाला में भेजे गए तीन कंपनियों के सैंपल सफोला, मार्कफेड सोहना और नेचर्स नेक्टर ने NMR टेस्ट पास किया. हालांकि, CSE ने जर्मन टेस्टिंग लैब के नाम का खुलासा नहीं किया है. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे