इस लड़के की ट्रैवल पार्टनर हैं उसकी 63 साल की मां, देश की कई जगह घूम चुकी है मां-बेटे की जोड़ी

Vidushi

Mother Son Travel Partner: ऐसा शायद ही कोई होगा, जिसे ट्रैवल (Travel) करना पसंद नहीं होगा. जब भी लोगों को कुछ दिन की छुट्टियां मिलती हैं, या कुछ दिनों का फ़्री टाइम मिलता है, तो उनके अंदर के घुम्मकड़ का सोया हुआ कीड़ा जाग उठता है. लोग अपने दोस्तों या पार्टनर्स के साथ ट्रिप प्लान करने लगते हैं और किसी ख़ूबसूरत डेस्टिनेशन की ओर निकल पड़ते हैं. बहुत से लोगों को फ़ैमिली के साथ जाना बोरिंग लगता है, इसलिए वो अपने दोस्तों या पार्टनर को ही ट्रिप पर ले जाना प्रेफ़र करते हैं.

हालांकि, आज हम आपको ऐसे लड़के के बारे में बताएंगे, जिसकी ट्रैवल पार्टनर (Mother Son Travel Partner) कोई और नहीं बल्कि उसकी मां हैं. आइए जानते हैं इस मां-बेटे की जोड़ी की ट्रैवल स्टोरी के बारे में. 

instagram

ये भी पढ़ें: मां के अधूरे सपने को पूरा करने की इस बेटे की कहानी हर किसी की आंखों में आंसू ला देगी

Mother Son Travel Partner

मां-बेटे की ट्रिप की तस्वीरें हो रही हैं वायरल

मौजूदा समय में सोशल मीडिया पर एक युवा लड़के एस वेंकटेश की अपनी 63 वर्षीय मां सुभा सूर्यनारायण के साथ यात्राएं करने की तस्वीरें ख़ूब वायरल हो रही हैं. वेंकटेश अपनी मां के साथ देश के अधिकांश हिस्सों की यात्राएं कर चुके हैं. इन डेस्टिनेशन में शिमला, ऋषिकेश, जिभी, गोवा, जयपुर, चंडीगढ़, धर्मशाला, अमृतसर और कश्मीर जैसी जगहें शामिल हैं.  वेंकटेश के मुताबिक, जो कंफ़र्ट उन्हें अपनी मां के साथ ट्रैवल करने में मिलता है, वो उन्हें और किसी के साथ नहीं मिलता.

कई मुश्किल ट्रेक को भी कर चुके हैं पार

मां-बेटे की ये जोड़ी पराशर झील ट्रैक और सेरोल्सर लेक ट्रेक एक साथ पूरा कर चुकी है. जान लीजिए कि इन दोनों ट्रेक को पार करना कोई हलवा नहीं है. एक पोर्टल को दिए इंटरव्यू में एस वेंकटेश ने अपनी कूल ट्रेवल पार्टनर के बारे में बात करते हुए उनके जज़्बे की तारीफ़ की. उन्होंने बताया कि उन्हें कभी अपनी मां को बाहर जाने के लिए मनाना नहीं पड़ा. उन्होंने आगे कहा, 

वो हमेशा एडवेंचर के लिए रेडी रहती हैं. जो लोग ये सोचते हैं कि पेरेंट्स के साथ ट्रैवल करना कठिन है, मुझे लगता है कि वो ग़लत हैं. ये बहुत ही वंडरफ़ुल और बेस्ट ट्रेंड है, जो हमने बतौर परिवार शुरू किया है. वो हमेशा नई चीज़ों को ट्राई करने के लिए और मेरे साथ भारत घूमने के लिए एक्साइटेड रहती हैं.
instagram

चार साल पहले हुआ था वेंकटेश के पिता का निधन

वेंकटेश के लिए उनकी मां बेस्ट ट्रैवल पार्टनर हैं. वो ट्रिप के दौरान उनसे मस्ती-मज़ाक भी करती हैं और दोनों साथ में उन पलों को एंजॉय करते हैं. वेंकटेश ने अपने पिता को उनके कुछ हेल्थ इश्यूज़ के चलते चार साल पहले खो दिया था. जहां वेंकटेश और मिसेज़ सूर्यानारायण अभी भी इस अपरिवर्तनीय क्षति से दुखी हैं, वहीं ये यात्राएं और उन दोनों का एक साथ बिताया हुआ समय उनके दर्द में हल्का बाम लगाता है. (Mother Son Travel Partner)

instagram

ये भी पढ़ें: मां का वादा निभाने के लिए, बेटे ने 12 साल तक गुल्लक में जमा किए पैसे, तोहफ़े में दिया फ़्रिज

वेंकटेश की बाकी लोगों से ये है अपील

वेंकटेश कहते हैं कि हम भूल जाते हैं कि हर चीज़ नाज़ुक होती है और चीज़ें एक पल में ही बदल जाती हैं. उनका कहना है कि पेरेंट्स को बाकी चीज़ों से ज़्यादा प्राथमिकता देने में कभी देर नहीं होती है. उनकी अपील है कि लोग ज़्यादा से ज़्यादा अपने पेरेंट्स के साथ ट्रैवल करें, उनसे बात करें और उनके साथ रहें. ये मां-बेटे की जोड़ी अपनी अगली ट्रिप अगस्त में प्लान कर रहे हैं, क्योंकि वेंकटेश की मां का जन्मदिन अगस्त में हैं. वो या तो फूलों की घाटी वाला ट्रेक या हेमकुंड ट्रेक पर जाने के लिए सोच रहे हैं. 

instagram

ट्रैवल करना ज़िंदगी को एक नया नज़रिया देता है और शायद इस मां-बेटे की जोड़ी को भी ऐसा करने से ज़िंदगी जीने का एक नया नज़रिया मिल गया है.  

आपको ये भी पसंद आएगा
पूर्णा सांथरी: आंखों की रोशनी खोने के बावजूद नहीं मानी हार, IAS बनकर किया मां-बाप का नाम रौशन
बचपन में जिन पेन्सिल की ब्रांड नटराज और अप्सरा को यूज़ करते थे, क्या जानते हो वो सेम कंपनी है?
बस ड्राइवर की बेटी उड़ाएगी एयरफ़ोर्स का जहाज, पाई ऑल इंडिया में दूसरी रैंक, पढ़िए सक्सेस स्टोरी
पहचान कौन? बॉलीवुड का डायरेक्टर जिसके नाम नहीं है एक भी फ्लॉप फ़िल्म, संजय दत्त को बनाया सुपरस्टार
दिल्ली मेट्रो में महिलाओं ने किया कीर्तन, Viral वीडियो देख लोग बोले- ‘लड़ाई-झगड़े से बेहतर है’
कोलकाता में मौजूद British Era के Pice Hotels, जहां आज भी मिलता है 3 रुपये में भरपेट भोजन