मोटिवेशनल गुरु ने आगे की कुर्सियों पर महिलाओं को बैठा देखा और भाषण दिए बिना वापस चले गए

Kundan Kumar

जयपुर के एक समारोह में मोटिवेशनल गुरु स्वामी ज्ञानवत्सल को स्पीच देनी थी, लेकिन वो आयोजन स्थल से बिना भाषण दिए ही चले गए. उनके जाने की वजह ऑडिटोरियम में आगे की कुर्सियों पर लड़कियों का बैठना बताया जा रहा है. 

India Today

30 जून को जयपरु के बिरला ऑडिटोरियम में Raj Medicon-2019 नाम का इवेंट आयोजित था. इसे Indian Medical Association(IMA) और All Rajsthan In Service Doctors Association(ARISDA) ने आयोजित करवाया था. महिला डॉक्टर स्वामी ज्ञानवत्सल के इस बर्ताव से नाराज़ हुईं और उनका विरोध किया. कुछ डॉक्टरों ने उनके स्पीच का बायकॉट भी किया.  

व्यवस्थापकों और डॉक्टरों के बीच यह तय हुआ था कि आगे की दो पक्तियां खाल रहेंगी. लेकिन स्वामी ज्ञानवत्सल वैन्यु पर पहुंचे तो उन्होंने आगे की कुर्सियों पर महिलाओं को बैठा देखा.  

इस बीच बैकस्टेज पर स्वामी ज्ञानवत्सल ने व्यवस्थापकों को कहा घोषणा करने के कहा कि महिलाएं शुरुआत के तीन पंक्तियों में न बैठें. Zee Media के पत्रकार से डॉ. रितु चौधरी ने बात करते हुए कहा कि कई महिलाएं आगे बैठ कर स्पीच का इंतज़ार कर रही थी. फिर धोषणा की गई महिलाएं आगे के सात पंक्तियों को खाली कर दें, बाद में कहा गया कि तीन पंक्तियों को खाली करनी है.  

महिलाओं के आगे न बैठने के स्थिति के बारे में कहा जा रहा कि ये स्वामी ज्ञानवत्सल के ‘प्रोटोकॉल’ का हिस्सा है. कुछ डॉक्टर्स पहले इसे शर्त को मान गए थे. डॉ. रितु चौधरी ने आगे बताया कि स्वामी ज्ञानवत्सल इवेंट से बिना स्पीच दिए ही वापस चले गए थे.  

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे