मध्यप्रदेश के इस किसान को खेत में कंकड-पत्थर के साथ मिला 60 लाख रुपये का हीरा

Kratika Nigam

किसान की धरती उसके लिए सोने से कम नहीं होती है, वो उसे अपनी मेहनत से उपजाऊ बनाते हैं और फिर उस अनाज से हम सबका पेट भरता है. थोड़े से पैसों के लिए किसान बहुत जी तोड़ मेहनत करता है. मेहनत करके कुछ पैसे कमाने वाले किसान को जब अपनी छोटी सी ज़मीन से लाखों रुपये का हीरा मिल जाए तो वो उसके लिए आश्यचर्य से कम नहीं होता है. ऐसा कुछ मध्य प्रदेश के एक किसान के साथ हुआ है. पिछले महीने लखन यादव नाम के 45 वर्षीय किसान को 200 रुपये की पट्टे पर मिली छोटी सी ज़मीन में 14.98 कैरेट का हीरा मिला. इस हीरे को 5 दिसंबर को 60.6 लाख रुपये में नीलाम किया गया.

dnaindia

हीरा मिलने पर लखन ने Times Of India को बताया,

हीरा मिलने के बाद मेरी ज़िंदगी बदल गई है, लेकिन मैं इससे कुछ बड़ा नहीं करूंगा. मैं पढ़ा-लिखा नहीं हूं इसलिए इन पैसों को मैं अपने चार बच्चों की पढ़ाई में लगाऊंगा.

उन्होंने आगे बताया,

मैं जब अपनी ज़मीन से कंकड़ और पत्थर निकाल रहा था, तभी मेरे हाथ कुछ अजीब सा आया. मैंने देखा तो वो चमक रहा था. रिपोर्ट के अनुसार, लखन ने इस बात की जानकारी ज़िला हीरा कार्यालय को दी, जिसने पुष्टि की कि ये वास्तव में हीरा ही है. 
news18

लखन ने ये दो हेक्टेयर ज़मीन पन्ना नेशनल पार्क से निकाले जाने के बाद मुआवज़े में मिले पैसे से ख़रीदी थी. इसके अलावा इन पैसों से लखन ने दो भैंस और एक मोटरसाइकिल भी ख़रीदी थी.

लखन ने कहा, 

मैं अपने खेत पर काम करने की नई योजना बना रहा हूं और मुझे फिर से हीरा मिलने की उम्मीद है. 
theindiaforum

रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 10 दिनों में, कम आय वर्ग के चार पुरुषों को एक-एक हीरा मिला है. इन सभी हीरों को पन्ना ज़िले में 1.5 करोड़ रुपये में नीलाम किया गया. जुलाई 2020 में एक 35 वर्षीय मज़दूर को पन्ना ज़िले में 50 लाख रुपये का हीरा मिला था.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे