मुकेश अंबानी के घर ‘एंटीलिया’ पर काम करते हैं 600 Staff, जानिए किसको मिलती है कितनी Salary

Nikita Panwar

Mukesh Ambani House Staff Salaries: दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में शामिल हैं ‘मुकेश अंबानी’. जिनके अंडर लाखों लोग काम करते हैं. लेकिन उनमें से कुछ चुनिंदा लोग ऐसे भी हैं, जो उनके घर ‘एंटीलिया’ की देखभाल करते हैं. अब ज़ाहिर सी बात है, एंटीलिया में काम करने वाले स्टाफ़ की सैलरी भी टॉप नॉच होगी. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको मुकेश अंबानी के स्टाफ़ की सैलरी बताते हैं- (Mukesh Ambani House Staff Salaries In Hindi)

ये भी पढ़ें: मुकेश अंबानी के Chef की Salary जान उड़ जाएंगे होश, दिल्ली के MLA को भी नहीं मिलती इतनी सैलरी

बिज़नेसमैन मुकेश अंबानी के स्टाफ़ की सैलरी कितनी है (Mukesh Ambani House Staff Salaries)-

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुकेश अंबानी के आलीशान घर में लगभग 600 स्टाफ़ काम करते हैं. साथ ही ये स्टाफ़ अंबानी फ़ैमिली की ख़िदमत में 24 घंटे लगा रहता है. वैसे तो मुकेश अंबानी के शाही अंदाज़ के चर्चे पूरी दुनिया में हैं. लेकिन घर में वो बहुत ही साधारण ज़िंदगी जीते हैं.

Top Real Estate Agent In Bangalore

मुकेश अंबानी के Chef की सैलरी

हाल ही में, सोशल मीडिया पर मुकेश अंबानी के Chef की सैलरी बहुत वायरल हो रही थी. कहा जा रहा था कि उनके खाने की देखभाल करने वाले Chef की एक महीने की सैलरी 2 लाख रुपये है और सालाना इनकम 24 लाख रुपये हैं. इतना ही नहीं, सैलरी के साथ उन्हें अन्य फ़ायदे भी मिलते हैं. साथ ही रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुकेश अपने स्टाफ़ को ख़ुश रखने के लिए भी बहुत पॉपुलर हैं. (Mukesh Ambani Chef Salary)

istock

दुनिया के 9वें सबसे अमीर मुकेश अंबानी अरबों के मालिक हैं. जिनके लिए 1-2 लाख रुपये कोई बड़ी बात नहीं है. अब अगर हम उनके ड्राइवर की सैलरी की बात करें, तो भैया! वो भी लाखों में है.

मुकेश अंबानी के ड्राइवर की सैलरी

indiatimes

जी हां, रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2017 में मुकेश के ड्राइवर की सैलरी 2 लाख रुपये थी. साथ ही ड्राइवर को नौकरी पर रखने से पहले उसके कई प्रकार के टेस्ट होते हैं. जहां ड्राइवर के बात करने के लहज़े और मैनर्स को देखा जाता है. सोचने वाली बात है कि अगर 2017 में इतनी सैलरी थी, तो अब कितनी होगी? (Salary Of Mukesh Ambani Driver)

मुकेश अंबानी के हाउस हेल्प की सैलरी

मुकेश अंबानी के इतने लग्ज़री घर की चमक भी बरक़रार रहनी चाहिए न? इसीलिए 24 घंटे स्टाफ़ घर को चमकाने में लगे रहते हैं. अगर मुकेश के हाउस हेल्प की सैलरी की बात करें, तो वो भी क़रीबन 2 लाख रुपयों के आस-पास है. (Mukesh Ambani Maid Salary)

बता दें कि एंटीलिया में काम करने वाले हर सर्वेंट की सैलरी 2 लाख रुपये नहीं है. ये सैलरी उनके काम पर तय होती है.

आपको ये भी पसंद आएगा
2013 की वो सबसे महंगी पार्टी जिसमें मुकेश अंबानी ने नीता अंबानी के लिए खर्च किए थे करोड़ों रुपये
मुकेश अंबानी ने दिवाली में अपने मेहमानों को दिए Luxury गिफ़्ट्स, जानिए क्या-क्या था Gift Box में
मुकेश अंबानी का Jio World Plaza मॉल आज से मुंबई में हो गया है ओपन, देखिए इसकी शानदार तस्वीरें
मुकेश अंबानी के मॉल में किराए पर दुकान लेने की मची होड़, इस विदेशी ब्रांड ने लगाई करोड़ों की बोली
‘अंबानी घराने’ की बहू ही नहीं उनकी बहन ‘दीया मेहता’ भी हैं अरबपति, ईशा अंबानी की हैं बचपन की दोस्त
रिश्ते में है मुकेश अंबानी के भाई की बहू, जिन्होंने Antilia के बगल में ख़रीदा 72 करोड़ का शानदार घर