मुंबई के इस पायलट ने प्लेन तो 6 साल पहले बना लिया था, उड़ाने की अनुमति अब जा कर मिली

Syed Nabeel Hasan

मुंबई में रहने वाले अमोल यादव ने कभी सोचा भी नहीं होगा के उन्हें अपनी मेहनत से बनाये हुए विमान को उड़ने का लाइसेंस हासिल करने में पूरे 6 साल लग जाएंगे. अमोल ने ये 6 सीटर जहाज़ कांदिवली में एक बिल्डिंग की छत पर बनाया और इसके लिए उन्हें न सिर्फ़ अपना घर बेचना पड़ा, बल्कि अपने जेब से 4 करोड़ रुपये भी लगाने पड़े.

इस कामयाबी के पीछे 6 साल का लगातार प्रयास और सरकारी एजेंसियों में फैले रेड टेप के ख़िलाफ़ लड़ाई शामिल थी. आख़िरकार, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फ़डणविस के कार्यालय ने सोमवार को एक बयान में कहा, ‘डीजीसीए (Directorate General of Civil Aviation) ने पायलट अमोल यादव को रजिस्ट्रेशन सर्टिफ़िकेट दिया है.’

मुख्यमंत्री देवेंद्र फ़डणविस के अनुरोध करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मामले में स्वयं हस्तक्षेप किया और सुनिश्चित किया के अमोल यादव को एविएशन अथॉरिटीज़ के दफ़्तरों के और चक्कर न लगाने पड़ें. PM और CM को आभार प्रकट करते हुए, अमोल यादव ने इस विमान का रजिस्टर्ड नाम VT-NMD यानी ‘विक्टर टैंगो – नरेंद्र मोदी देवेंद्र’ रखा है. इस विमान को वर्ष 2016 में, मेक इन इंडिया स्कीम के तहत एक प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया गया था.

अमोल यादव का कहना है कि प्रधान मंत्री के हस्तक्षेप करने से पहले, न सिर्फ़ DGCA कई सालों तक उनकी एप्लीकेशन लेकर बैठी रही, बल्कि कई ऐसे नियमों में भी बदलाव ले कर आयी जिनकी वजह से विमान को उड़ने की अनुमति मिल सकती थी. लेकिन अपने निरंतर अभियान से उन्हें सफ़लता प्राप्त हुई. वो अपने नए 19 सीटर विमान का काम भी शुरू कर चुके हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे