अगर आपको लगता है कि पुलिस वाले सीरियस और बोरिंग टाइप के लोग होते हैं, तो ये ख़बर आपकी सोच बदल देगी. मुम्बई पुलिस इन दिनों सोशल मीडिया पर तो एक्टिव हुई ही है, उन्होंने अपने काम करने के तरीकों में भी अच्छा बदलाव लाया है.
अनीश नाम का एक व्यक्ति FIR लिखवाने साकीनाका पुलिस स्टेशन गया था. जब पुलिस वालों को पता चला कि उसी दिन उसका जन्मदिन है, तो उन्होंने एक सरप्राइज़ बर्थडे केक मंगवा दिया. कम्प्लेन रेजिस्टर होते ही उन्होंने अनीश से केक कटवाया.
ऐसा करने के बाद उन्होंने अनीश की केक खाते हुए तस्वीर भी ट्वीट की. इसे देख कर कई लोगों ने मुंबई पुलिस की सराहना की. देखिये ट्विटर पर कैसे किया लोगों ने रिएक्ट: