ये दो दोस्त कोरोना मरीज़ों की मदद के लिए दे रहे हैं फ़्री ऑक्सीजन सिलेंडर, इसके लिए बेच दी अपनी कार

Maahi

कोरोना वायरस के चलते देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के हालात बेहद ख़राब हैं. अकेले मुंबई में अब तक कोरोना के 68,410 मामले सामने आ चुके हैं. जबकि 3,844 लोगों की मौत भी हो चुकी है. 

ndtv

इस बीच मुंबई के रहने वाले दो दोस्तों, शाहनवाज़ शेख़ और अब्बास रिज़वी ने कोरोना मरीज़ों की मदद के लिए अपनी एसयूवी कार बेचकर कई हॉस्पिटलों को ऑक्सीजन सिलेंडर दान किए हैं. शाहनवाज़ और अब्बास नहीं चाहते कि कोई भी कोरोना मरीज़ सांस की समस्या से परेशान होकर जान गंवाए. 

ndtv

मुंबई के मलाड इलाक़े में रहने वाले शाहनवाज़ शेख़ और अब्बास रिज़वी ‘यूनिटी एंड डिग्निटी फ़ाउंडेशन’ नाम से एक एनजीओ चलाते हैं. ये दोनों इन दिनों ख़ुद के पैसों से कोरोना मरीज़ों को मुफ़्त में ऑक्सीजन सिलेंडर प्रदान कर रहे हैं. 

इस बीच जब इन दोनों के पास पैसे ख़त्म होने लगे तो शाहनवाज़ ने ऑक्सीजन सिलिंडर की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए अपनी एसयूवी कार तक बेची दी. 

indiatimes

अब्बास एक मकसद के लिए कर रहे हैं ये नेक काम 

दरअसल, अब्बास ने छह महीने पहले ऑक्सीजन की समस्या के चलते अपनी गर्भवती चचेरी बहन को खो दिया था. अब्बास ने तभी से ही सोच लिया था कि आज के बाद किसी भी बहन, बेटी या फिर मां को ऑक्सीजन न मिल पाने की वजह से अपनी जान गंवानी न पड़े.

ndtv

इस दौरान 31 साल के शाहनवाज़ शेख़ ने कहा कि, कोरोना महामारी के के चलते शहर के सैकड़ों लोग अस्पतालों में बिस्तर पर पड़े-पड़े ऑक्सीजन न मिलने की समस्या से परेशान हैं. शहर भर के कई अस्पतालों की स्थिति देखने के बाद हमने उन्हें फ़्री में ऑक्सीजन सिलेंडर देने का फ़ैसला किया है. 

ndtv
इस मुश्किल समय में हम अमीर हो या ग़रीब, हिंदू हो या मुस्लिम हर ज़रूरतमंद की मदद कर रहे हैं. अब हमारी इस मुहिम में कई डॉक्टर भी साथ आ रहे हैं. वर्तमान में हम केवल मुंबई में ही ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचा पा रहे हैं. 
indiatimes

बता दें कि शाहनवाज़ शेख़ और अब्बास रिज़वी अब तक 250-300 ऑक्सीजन सिलेंडरों की आपूर्ति कर चुके हैं. इस दौरान ऑक्सीजन टैंक 48 घंटे की अवधि के लिए निःशुल्क प्रदान किए जाते हैं. प्रतिदिन औसतन 10-15 सिलेंडर लोगों को दिए जाते हैं. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे