अपने बिंदास बोल के लिए जानी जाने वाली कंगना ने हाल ही में एक बयान दे कर मुंबई वालों को चौंका दिया. कंगना ने मुंबई की तुलना पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) से कर दी.
कंगना की ये तुलना मुंबईकर्स को पसंद नहीं आयी. मुंबई के लोगों ने ट्विटर पर ये बात शेयर की कि आख़िर उन्हें इस शहर से क्यों प्यार है. कैसे ये शहर बाहर से आये लोगों को अपनाता है और क्यों मुंबई सबसे सेफ़ है.
लोगों ने सोशल मीडिया पर अपने शहर मुंबई के लिए जमकर प्यार बरसाया. #ILoveMumbai और #MumbaiMeriJaan जैसे हैशटैग ट्रेंड हुए क्योंकि लोगों ने मुंबई के साथ अपने ख़ूबसूरत रिश्ते को दिल खोल कर शेयर किया.