‘2020’
ये साल कई मायनों में यादगार रहेगा. इस साल हमने कई बुरी चीज़ें देखी, तो कुछ अच्छी भी. इसके अलावा कुछ अजीबोग़रीब क़िस्से भी सुने. इन ख़बरों के बीच एक ख़बर प्राचीन Mummy को लेकर भी आई है.
दरअसल, 2500 साल पुरानी Mummy का ताबूत खोला गया है. इतने सालों बाद ये ताबूत दर्शकों के सामने लाइव खोला गया. इंटरनेट पर Mummy का ये वीडियो ख़ूब वायरल भी हो रहा है. रिपोर्ट के अनुसार, साल की शुरूआत में Memphis के Necropolis Saqqara, South Of Cairo में लगभग 59 सीलबंद सरकोफे़गी पाये गये थे. बता दें कि ये जगह पिरामिडो के लिये काफ़ी फ़ेमस है.
Mummy के इस वीडियो पर अब तक 21 मिलियन से अधिक व्यूज़ आ चुके हैं. वीडियो में आप Mummy को अलंकृत दफ़न कपड़े में लिपटा हुआ देख सकते हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो को लेकर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं.
वैसे ये साल ख़त्म होने में अभी दो महीने बचे हैं और ऐसे में कुछ भी हो सकता है. क्यों आपको क्या लगता है?