लॉकडाउन में वाहन न मिलने पर बुज़ुर्ग महिला के शव को कंधों पर श्मशान ले गये मुस्लिम युवक

Akanksha Tiwari

इन दिनों एक ओर जहां सोशल मीडिया पर हिंदू-मुस्लिम को लेकर कई आपत्तिजनक टिप्पणियां पढ़ने को मिल रही हैं. वहीं दूसरी ओर कुछ मुस्लिम युवकों ने हिंदू महिला का अंतिम संस्कार करके गंगा-जमुनी तहज़ीब की मिसाल पेश की है.   

prajavani

ये किस्सा इंदौर का है. राज्य कांग्रेस के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने पीटीआई से बातचीत के दौरान बताया कि मुस्लिम युवकों द्वारा महिला के अंतिम संस्कार की व्यवस्था की गई. वो उसके शव को ढाई किलोमीटर तक कंधे पर श्मशान तक ले गये. लॉकडाउन की वजह से सड़क पर कोई वाहन मौजूद नहीं था. इसलिये उन्हें शव को पैदल ही श्मशान तक पहुंचाना पड़ा. 

livemint

मृत महिला के दो बेटे हैं, जो मुस्लिम युवकों की मदद से अपनी मां का अंतिम संस्कार पाये. हांलाकि, बुरी चीज़ है कि कोरोना के डर से महिला के रिश्तेदार उसके दहसंस्कार में शामिल नहीं हुए. 65 वर्षीय महिला ने लंबी बीमारी के चलते सोमवार को दम तोड़ दिया था. घटना की जानकारी मिलते ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी मुस्लिम युवकों के इस कदम की सरहाना की है. 

thehindu

कमलनाथ ने कहा कि जिस तरह मुस्लिम समुदाय के लोगों ने महिला के दो बेटों के साथ उसके शव को कंधों पर रखा. इससे समाज में एक मिसाल कायम हुई है. वहीं मुस्लिम युवकों का कहना है कि ये उनका कर्तव्य था, वो महिला को बचपन से जानते थे. 

सच में ऐसी ही कहानियां हिंदुस्तान को हिंदुस्तान बनाती हैं. 

News के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे