लंदन एक ऐसी जगह है जहां रेस्टोरेंट्स को लेकर कई एक्सपेरिमेंट किये जाते हैं. मेहमानों को लुभाने के लिए बहुत से नए कॉन्सेप्ट्स पर रेस्टोरेंट खोले जा रहे हैं. जैसे चाय पीजिए और झप्पी दे कर पैसे चुकाइए या उल्लू के साथ कॉफ़ी पीजिए. लंदन अंडरग्राउंड मेट्रो की थीम पर भी रेस्टोरेंट खोला जा चुका है.
इसी कड़ी में अब लंदन में ऐसा रेस्टोरेंट खुलने वाला है, जहां आप बिना कपड़ों के खाना खा सकते हैं.
- दरअसल इस रेस्टोरेंट में एंटर होते ही आपसे आपका जैकेट, शर्ट, स्कर्ट या ट्राउज़र ले लिया जाएगा और आपको एक ड्रेसिंग गाउन दिया जायेगा.
- कपड़े रखने के लिए लाकर्स मुहैय्या कराये जायेंगे.
- गेस्ट्स की टेबल के बीच पार्टीशन होगा, जिससे कोई ताक-झांक न कर सके.
- एक बार आप अपनी टेबल पर बैठ जाएं तो गाउन उतार भी सकते हैं.
- बैंबू के पार्टीशन से आपकी प्राइवेसी का ध्यान रखा जायेगा और वेटर्स भी कम-से-कम कपड़ों में रहेंगे.
इस रेस्टोरेंट को नाम दिया गया है ‘बुनयादी’, जो कि जून में खुलने वाला है. फिलहाल लोग इनकी वेबसाइट www.thebunyadi.com पर लॉगिन कर के अपनी एडवांस्ड बुकिंग करवा सकते हैं. अभी तक 4000 लोग साइन अप कर चुके हैं.
इस रेस्टोरेंट का उद्देश्य है स्वादिष्ट व्यंजन के साथ लोगों को आधुनिक जीवन के बंधनों से मुक्त करना. यहां गेस्ट्स से उनका मोबाइल फ़ोन भी ले लिया जाएगा और खाना कैंडल लाइट में सर्व होगा. डिशेस लकड़ी के चूल्हे पर बनेंगी, जिन्हें पकाने के लिए मिट्टी के बर्तनों का उपयोग होगा. इस रेस्टोरेंट का मेनू अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन यहां वेज और नॉन-वेज डिशेस लोगों को परोसी जाएंगी.
तो कब करा रहे हैं अपनी बुकिंग इस रेस्टोरेंट में?
Feature Image Source: BusinessInsider