प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले एक महीने से ताबड़तोड़ इंटरव्यू दिए जा रहे हैं. 11 मई यानी परसों उन्होंने News Nation मीडिय हाउस के दीपक चौरसिया को साक्षात्कार दिया था. पूरे इंटरव्यू में क्या बाते हुईं, उस पर नहीं जाएगे लेकिन उस इंटरव्यू के दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिससे सोशल मीडिया पर भाजपा की किरकिरी हो गई.
दीपक चौरसिया ने प्रधानमंत्री से पूछा कि क्या उन्होंने पिछले पांच सालों में कोई कविता लिखी है, जिस पर नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैंने आज ही एक कविता लिखी है और अपने सहयोगी से फ़ाइल मंगा कर उसे पढ़ने लगते हैं. इस बीच कैमरा उस कागज़ पर फ़ोकस करता है, जिसे देख कर नरेंद्र मोदी कविता पढ़ रहे थे.
कागज़ पर वो सवाल लिखा था, जो प्रधानमंत्री से पूछा गया था.धुंधले रूप में सवाल की झलक दिख रही थी. इसके बाद से प्रधानमंत्री पर ये आरोप लगाया जा रहा है कि उनसे इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सभी सवाल निर्धारित होते हैं.
इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने जम कर कटाक्ष किया है और सोशल मीडिया पर Tweets की बाढ़ सी आ गई.