इंटरव्यू के वक़्त कैमरे ने PM मोदी के सवालों का पर्चा पकड़ लिया, Twitter पर टांग खिंचाई हो रही है

Kundan Kumar

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले एक महीने से ताबड़तोड़ इंटरव्यू दिए जा रहे हैं. 11 मई यानी परसों उन्होंने News Nation मीडिय हाउस के दीपक चौरसिया को साक्षात्कार दिया था. पूरे इंटरव्यू में क्या बाते हुईं, उस पर नहीं जाएगे लेकिन उस इंटरव्यू के दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिससे सोशल मीडिया पर भाजपा की किरकिरी हो गई.  

दीपक चौरसिया ने प्रधानमंत्री से पूछा कि क्या उन्होंने पिछले पांच सालों में कोई कविता लिखी है, जिस पर नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैंने आज ही एक कविता लिखी है और अपने सहयोगी से फ़ाइल मंगा कर उसे पढ़ने लगते हैं. इस बीच कैमरा उस कागज़ पर फ़ोकस करता है, जिसे देख कर नरेंद्र मोदी कविता पढ़ रहे थे.  

कागज़ पर वो सवाल लिखा था, जो प्रधानमंत्री से पूछा गया था.धुंधले रूप में सवाल की झलक दिख रही थी. इसके बाद से प्रधानमंत्री पर ये आरोप लगाया जा रहा है कि उनसे इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सभी सवाल निर्धारित होते हैं.  

इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने जम कर कटाक्ष किया है और सोशल मीडिया पर Tweets की बाढ़ सी आ गई.  

आपको ये भी पसंद आएगा
Tomato Price: पेट्रोल से भी आगे निकले टमाटर के दाम, Memes में देखिए जनता के जले-भुने अरमान
ये है ‘ऑडी चायवाला’, जो 40 लाख की कार में बेच रहा है चाय, लोग बोले- ‘पेट्रोल के लिए बेच रहा है’
Twitter पर लोगों ने बताए वो Foods जिनको खाते ही आती है नींद, लोग बोले- ये ‘नशे’ के डोज़ हैं
बिस्किट, शैम्पू… किसीको नहीं छोड़ा, इन Brands Name के साथ छेड़छाड़ करके बना दिए मज़ेदार बातें
Indian TV Ads: बचपन के ये 11 विज्ञापन थे मज़ेदार, ये ट्विटर थ्रेड सुनहरे दिनों की याद दिला देगा
जयपुर के रेस्टोरेंट का ये बाथरूम साइन आपको भी कंफ़्यूज़िया देगा, बोलोगे- ‘अमा जाएं तो जाएं कहां?’