पृथ्वी से बाहर की दुनिया पर खोज करने वाली, नासा अब पृथ्वी के बाहर के अपराध की जांच कर रही है. नासा के पास एक ऐस्ट्रोनॉट के ख़िलाफ़ शिकायत आई है. ऐस्ट्रोनॉट पर उसके Ex-पार्टनर के बैंक अकाउंट से छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है.
The Guardian की रिपोर्ट के मुताबिक, Anne McClain ने इस बात को स्वीकारा कि जब वो International Space Station पर थीं तब उसने अपने Ex-पार्टनर का अकाउंट Access किया. Anne ने ये भी कहा कि उसने कुछ ग़लत नहीं किया.
Anne अपने 6 महीने के मिशन को पूरा करके पृथ्वी पर लौट आई है.
रिपोर्ट्स के अनुसार, Anne के Ex-पार्टनर, Summer Worden ने Federal Trade Commission में शिकायत की थी. Summer का कहना है कि उसकी इजाज़त के बिना उसका बैंक अकाउंट, Nasa-Affiliated Computer Network द्वारा Access किया गया था.
अलग होने से पहले, Anne, Summer के बेटे की देखभाल में आर्थिक तौर पर मदद कर रही थी. Anne के वक़ील का कहना है कि उसने परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक है या नहीं सिर्फ़ ये चेक करने के लिए बैंक अकाउंट Access किया था.