चांद पर मिले लैंडर विक्रम के टुकड़े, भारतीय इंजीनियर की मदद से NASA ने इसे खोज निकाला है

J P Gupta

क़रीब तीन महीने पहले इसरो ने चांद के दक्षिणी ध्रुव पर चंद्रयान-2 के लैंडर विक्रम की सॉफ़्ट लैंडिंग कराने की कोशिश की थी. हालांकि, वो इसमें सफ़ल नहीं हो पाए थे. क्योंकि लैंडिंग के वक़्त उससे संपर्क टूट गया था. अब अमेरिकन स्पेस एजेंसी नासा ने उसके टुकड़ों को तलाश लिया है. इसकी तस्वीर उन्होंने ट्विटर पर शेयर की है.

नासा के अनुसार चंद्रयान-2 का लैंडर विक्रम क्रैश साइट से लगभग 750 मीटर की दूरी पर मिला है. नासा ने कल रात को ही इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की है. इस तस्वीर में चांद की सतह पर पड़े विक्रम के टुकड़ों को हाइलाइट किया गया है.

twitter

तस्वीर में नीले रंग में चांद की सतह पर विक्रम के लैंड होने के बाद इधर-उधर छिटकी मिट्टी दिखाई गई है. वहीं हरे रंग से विक्रम के गिरने की वजह से धंसी हुई ज़मीन को दिखाया गया है. 

ये तस्वीरें नासा के Lunar Reconnaissance Orbiter (LRO) द्वारा 1 किलोमीटर दूर से ली गई हैं. नासा ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा है कि उन्होंने विक्रम लैंडर को खोज लिया है. इस खोज में उनकी मदद चेन्नई के एक इंजीनियर शनमुग सुब्रमण्यम ने की है.

उन्होंने नासा को विक्रम के मिलने की कुछ तस्वीरें भेजी थीं. जिसकी मदद से नासा ने विक्रम को खोज निकाला. दरअसल, नासा ने 26 सितंबर को विक्रम के लैंडिंग की कुछ तस्वीरें साझा कर उसे तलाशने में लोगों की मदद मांगी थी. शनमुग सुब्रमण्यम ने उन्हीं फ़ोटो का निरीक्षण कर उसे खोज निकाला था. 

economictimes

इसके बाद नासा ने उस जगह की तस्वीरें अपने LRO से खींची थीं. नासा ने सुब्रमण्यम को एक इमेल कर इस खोज का क्रेडिट देते हुए धन्यवाद कहा है.

ग़ौरतलब है कि अगर इसरो विक्रम की लैंडिंग करवाने में कामयाब हो जाता तो वो ऐसा करने वाला दुनिया का चौथा देश बन जाता. सेंट्रल स्पेस मिनिस्टर जितेंद्र सिंह ने संसद में पिछले महीने कहा था कि चंद्रयान-2 मिशन को फ़ेल कहना ग़लत होगा.

उन्होंने कहा था कि लॉन्च से लेकर चंद्रमा की कक्षा तक उसके सभी चरण सफ़ल रहे थे. कोई भी देश पहली बार में चंद्रमा की सतह पर अपने लैंडर को उतारने में सफ़ल नहीं हुआ था. 

News के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे