ऊंची जाति के प्लेयर को हराने की वजह से नेशनल लेवल कबड्डी खिलाड़ी को दी जा रही है रेप की धमकी

Vishu

बिहार की रहने वाली एक लड़की, कबड्डी में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के चलते नेशनल लेवल पर अपनी पहचान बना चुकी है, लेकिन आज भी समाज में व्याप्त दकियानूसी विचारों के कारण इस महिला के सपनों को कुचलने की कोशिश की जा रही है.

पीड़ित युवती पटना से 40 किलोमीटर दूर मोकामा के पास पंडारक गांव की रहने वाली है. अपने गांव में जाति द्वेष की वजह से अब इस लड़की को गांव के ऊंची जाति के दबंग न केवल खेल छोड़ने के लिए कह रहे हैं, बल्कि उनकी बात न मानने पर उसे बलात्कार की धमकी भी दी जा रही है.

पीड़ित युवती जूनियर और सब जूनियर स्तर की राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी है. वह कई कॉम्पीटीशन में भाग ले चुकी है. दरअसल, कुछ महीनों पहले इस युवती ने कबड्डी के एक टूर्नामेंट में भूमिहार जाति की एक लड़की को हरा दिया था और तब से ही उसे दबंगों द्वारा परेशान किया जा रहा है.

पुलिस की कार्यवाही नहीं होने से इन गुंडों का मनोबल बढ़ गया और 29 मार्च को वे लड़की के घर आ गए और बाहर खेलने जाने से मना किया. इतना ही नहीं उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित भी किया गया. इसी बात को लेकर युवती ने 2 महीने पहले भी पुलिस में दबंगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, पर पुलिस ने इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं की.

इसी सिलसिले में शनिवार को ये महिला पटना पहुंची और पटना आकर एसएसपी के सामने शिकायत दर्ज कराई. पीड़ित महिला के मुताबिक क्योंकि वह यादव समाज से आती है, इसीलिए भूमिहार समाज के लोग उसे लगातार परेशान कर रहे हैं और कबड्डी छोड़ने के लिए दबाव बना रहे हैं.

चौंकाने वाली बात यह है कि एसएसपी ने भी इस बात को माना कि 2 महीने पहले रूबी ने स्थानीय पुलिस से इस बात की शिकायत की थी, मगर उस वक्त बातचीत के ज़रिए मामले को रफ़ा-दफ़ा कर दिया गया था. मगर उसके बावजूद दबंगों ने इस महिला को परेशान करना बंद नहीं किया है. पटना के एसएसपी के मुताबिक, इस मामले में तुरंत ही आरोपियों के खिलाफ़ कार्यवाही की जाएगी.

Source: Topyaps

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे