सड़कों पर भीख मांग रहे इस पैरा एथलीट के गले में मेडल दिख रहे हैं? ये इसने भारत के लिए जीते थे

J P Gupta

हाल ही में संपन्न हुए एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों ने इतिहास रचते हुए 69 मेडल हासिल किए. सिस्टम ने भी इन खिलाड़ियों पर सरकारी नौकरी और रुपयों की बरसात की. जब सारा देश इन खिलाड़ियों की उपलब्धियों पर जश्न मना रहा था, उस वक़्त भोपाल की सड़कों पर एक खिलाड़ी भीख मांगने को मजबूर था.

इस खिलाड़ी का नाम है मनमोहन सिंह लोधी. ये एक नेशनल लेवल के पैरा एथलीट हैं. नरसिंह पुर ज़िले के कंदरपुर गांव में रहने वाले मनमोहन 2009 में एक दुर्घटना में अपने हाथ खो बैठे थे. इन्होंने पिछले साल अहमदाबाद में हुए स्पेशल ओलंपिक में 100 मीटर दौड़ में रजत पदक जीता था.

उसके बाद मध्य प्रदेश सरकार ने उन्हें नौकरी देने का वादा किया था. मगर कई महीनों तक सीएम ऑफ़िस के चक्कर काटने के बाद भी उन्हें नौकरी नहीं मिली. अब उन्हें अपना घर और सपना पूरा करने के लिए मजबूरन भीख मांगनी पड़ रही है.

उन्होंने ANI को दिए इंटरव्यू में कहा- ‘मैं 4 बार सीएम शिवराज सिंह से मिल चुका हूं, सिवाय आश्वासन के उनसे मुझे कुछ नहीं मिला. मेरी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं हैं, मुझे खेलने और घर चलाने के लिए पैसों की ज़रूरत है. अगर सीएम मेरी मदद नहीं करेंगे, तो मुझे इसी तरह भीख मांग कर अपना गुज़ारा करना होगा.’

सिस्टम द्वारा किसी खिलाड़ी को भुलाए जाने की ये पहली घटना नहीं है. इससे पहले विश्व पैरा चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली कंचनमाला पांडे को भी बर्लिन की गलियों में भीख मांगनी पड़ी थी. तब भी सिस्टम की नाकामी की वजह से उनके लिए जारी किए गए पैसे खिलाड़ियों तक नहीं पहुंचे थे. कंचनमाला नेत्रहीन हैं और उन्होंने स्विमिंग में गोल्ड मेडल हासिल किया था.

एक तरफ़ तो हम खिलाड़ियों से मेडल की उम्मीद कर रहे हैं. दूसरी तरफ़ न उन्हें खेल के लिए प्रोत्साहित करते हैं, न मेडल जीतने के बाद उनका ख़्याल करते हैं. 

Source: ANI

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे