इंडियन नेवी में ट्रेनर पद पर कार्यरत पिता ने बेटे को दी ट्रेनिंग, बेटा बना सफ़ल ‘फ़्लाइट डाइवर’

Kratika Nigam

कहते हैं बेटे अक्सर पिता के नक्शेकदम पर चलते हैं, इस भारतीय नेवी ट्रेनी को न केवल अपने पिता के नक्शेकदम पर चलने का मौक़ा मिला, बल्कि नौसैनिक फ़्लाइट डाइवर बनने के लिए अपने पिता से सीखने को भी मिला. भारतीय नौसेना के अनुसार, जितेन्द्र कुमार ने केरल के कोच्चि में 21 हफ़्ते तक चेतक हेलिकॉप्टर में ट्रेनिंग लेने के बाद नौसेना के हेलीकॉप्टरों पर फ़्लाइट डाइवर का कोर्स पूरा किया. इस दौरान जितेंद्र को उनके पिता मास्टर चीफ़ फ़्लाइट डाइवर रमेश कुमार ने ट्रेनिंग दी, जो बहुत ही मंझे हुए और ट्रेंड नौसेना फ़्लाइट डाइविंग प्रशिक्षक हैं. भारतीय नौसेना ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर पिता और उनके बेटे की तस्वीर पोस्ट की.

रमेश कुमार एक ट्रेनर के रूप में नौसेना में सेवारत रहे हैं और कुछ चुनिंदा गोताखोरों को हेलीकॉप्टर पर एयरक्राफ़्ट गोताखोर बनने के लिए प्रशिक्षित करते हैं.

military

30 सितंबर को जितेन्द्र कुमार ने 12 अन्य फ़्लाइट डाइवर्स के साथ ग्रेजुएट की उपाधि हासिल की थी. इन्होंने INS Chilka में 6 महीने का ट्रेनिंग पूरी की. इसके बाद उन्हें जब फ़्लाइट डाइवर बनने की ट्रेनिंग लेनी थी. जितेंद्र का सपना था कि उनके पिता उन्हें ट्रेनिंग दें. जितेंद्र ने कोच्चि के डाइविंग स्कूल में तीन महीने की ट्रेनिंग ली. जितेंद्र INS गरुड़, कोच्चि में चेतक हेलीकॉप्टर उड़ान और 321 उड़ान में शामिल हो चुके हैं.

hindustantimes

नौसेना ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट कर लिखा,

फ़ोकस और जोश के साथ कड़ी मेहनत ने उन्हें फ़्लाइट डाइवर के विंग्स को हासिल करने में मदद की है. ये पल दोनों के लिए ऐतिहासिक और गर्व का पल था  क्योंकि पिता-पुत्र की ये जोड़ी वर्तमान में भारतीय नौसेना में फ़्लाइट डाइवर्स के रूप में कार्यरत एक मात्र जोड़ी है.
आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे