वाह, दिल जीत लिया! 21 करोड़ की लॉटरी जीतने के बाद बेसहारा बच्चों की मदद करना चाहता है ये भारतीय

Sumit Gaur

सोशल मीडिया में भूख-प्यास से तड़प रहे बच्चे की तस्वीर देख कर हम सबकी संवेदना जाग जाती है, पर जब वही बच्चा सड़क पर हमें भूख-प्यास से तड़पता हुआ दिखाई देता है, तो न जाने वो संवेदना कहां गायब हो जाती है. अगर आप सोचते हैं कि हर इंसान इसी भावना से ग्रस्त है, तो दोस्त आपको सऊदी में रहने वाले हरीकृष्णन वी नायर से मिलना चाहिए. हरीकृष्णन दुबई की एक फ़र्म में बतौर बिज़नेस डेवलपमेंट मैनेजर के पद पर तैनात हैं.

केरल के रहने वाले हरीकृष्णन ने अबु धाबी इंटरनेशनल एयरपोर्ट की ‘Big Ticket’ लॉटरी खरीदा था, जिसमें उन्हें 3.2 मिलियन डॉलर की राशि मिली थी. इंडियन रुपयों के हिसाब से इसकी कीमत करीब 20.8 करोड़ रुपये है. इस बारे में हरिकृष्ण का कहना है कि ‘लोग लगातार हमें कॉल करके बधाई दे रहे थे. पहले मुझे इस बात पर विश्वास नहीं हो रहा था, पर रेडियो स्टेशन से फ़ोन आया, तो मैंने खुद ही लॉटरी की वेबसाइट पर चेक किया.’

हरिकृष्ण तीन बार पहले भी इस लॉटरी के लिए अप्लाई कर चुके थे, पर हर बार उन्हें निराशा हासिल हुई. ख़ैर, इन पैसों से हरिकृष्ण दुनिया घूमने के साथ ही हिंदुस्तान में एक घर खरीदना चाहते हैं. हरिकृष्ण कहते हैं कि ‘मैं हमेशा से चाहता था कि काश मैं कभी किसी तरह लोगों की मदद कर सकता. इन पैसों के आने के बाद मेरी ये चाहत भी पूरी हो जाएगी और इसका इस्तेमाल मैं ज़रूरतमंदों की मदद के लिए करूंगा.’

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे