चंद लम्हों का आराम बना हराम, गर्दन की मसाज के कारण लकवा ग्रस्त हुआ ये शख़्स

Akanksha Tiwari

हफ़्ते भर की थकान मिटाने के लिए हम में से ज़्यादातर लोग पॉर्लर जाकर मसाज लेना उचित समझते हैं. इसमें कोई दो राय नहीं कि मसाज लेने के बाद शरीर को काफ़ी आराम मिलता है और हम पहले से ज़्यादा अच्छा महसूस करते हैं. पर क्या कभी आपने ये सोचा कि पल भर का सुकून आपको ज़िंदगी भर का दर्द दे सकता है, ऐसा दर्द कि आप जीते हुए भी ख़ुद का निर्जिव महसूस करेंगे.

मसाज लेकर चंद लम्हों का आराम कितना ख़तरनाक साबित हो सकता है, ये कोई यूपी के इस शख़्स से पूछे. अजय कुमार नामक ये व्यक्ति हफ़्ते में करीब 2 से 3 बार सलून जाते थे, मसाज के साथ-साथ अजय नेक क्रैक भी करवाते थे. इस दौरान 54 वर्षीय इस शख़्स ने सोचा भी नहीं होगा कि कुछ समय बाद यही आराम उनकी ज़िंदगी पर काफ़ी भारी पड़ने वाला है. दरअसल, मसाज के कारण उनकी गर्दन की दोनों नसें लकवा ग्रसित हो चुकी हैं, साथ ही अब वो ठीक से सांस भी नहीं ले पा रहे हैं. वहीं अजय कुमार की इस बीमारी का कोई इलाज नहीं है, साथ ही उन्हें जिंदगी भर नॉन इनवेसिव वेंटिलेशन पर रह कर ही ज़िंदगी व्यतीत करनी होगी.

अजय कुमार का ट्रीटमेंट कर रहे मेदांता हॉस्पिटल के रेस्परेट्री ऐंड स्लीप मेडिसिन विभाग के डायरेक्टर डॉ आनंद जायसवाल ने बताया, ‘एक महीने पहले अजय कुमार हमारे पास इलाज के लिए आए थे. इस दौरान उनके कई टेस्ट भी कराए गए, तब जाकर इस बात का पता चला कि गर्दन की मसाज करने से अजय के डायफ़्राम को नियंत्रित करने वाली फ़्रेनिका नस क्षतिग्रस्त हो गई, जिस काऱण उनकी गर्दन की नसें लकवा ग्रस्त हो गई हैं और उन्हें वेंटिलेशन पर रखा गया है.’

अगर आपको भी मसाज बहुत पसंद है, तो थोड़ा सावधान हो जाइए. 

Source : TOI

Representative Feature Image Source : ar

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे