यूपी वालों अगर घर में रखना चाहते हो शराब, तो फिर लाइसेंस लेने के लिए हो जाओ तैयार

Abhay Sinha

शराब के शौक़ीन अक्सर घर पर स्टॉक जमा कर लेते हैं, फिर ज़रूरत के हिसाब से पीते रहते हैं. लेकिन अगर आप उत्तर प्रदेश में हैं, तो अब ये काम उतना आसान नहीं रहने वाला है. क्योंकि यूपी वालों को इसके लिए लाइसेंस लेना पड़ेगा.

unlockfood

दरअसल, योगी सरकार ने नई आबकारी नीति जारी की है. इसके तहत फ़ुटकर सीमा से ज़्यादा शराब रखने पर आपको लाइसेंस लेना पड़ेगा. राज्य की नई आबकारी नीति के तहत, ‘व्यक्तिगत उपयोग के लिए लोगों को तय मात्रा से अधिक शराब ख़रीदने, ट्रांसपोर्ट करने या फिर ख़ुद के पास रखने के लिए लाइसेंस लेना होगा.’

रिपोर्ट्स के अनुसार, नई नीति के तहत प्रति व्यक्ति या एक घर मे सिर्फ़ छह लीटर शराब ख़रीदने, परिवहन या निजी कब्ज़े में रखने की सीमा निर्धारित की गई है. इससे अधिक शराब रखने पर आबकारी विभाग से लाइसेंस लेना होगा. 

restauranteacanota

सिर्फ़ इतना ही नहीं, इसके लिए आपको 12 हजार रुपये हर साल लाइसेंस के रूप में सरकार को देना होगा. साथ ही 51 हजार रुपये आबकारी विभाग को बतौर सिक्योरिटी देने होंगे. 

hindisamvad

आबकारी विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय आर. भूसरेड्डी के मुताबिक, ‘राज्य सरकार ने आबकारी विभाग के वर्ष 2020-21 के 28,300 करोड़ रुपए के मुकाबले वर्ष 2021-22 में क़रीब 6 हजार करोड़ अधिक यानि 34,500 करोड़ रुपए के राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य रखा है.’

तो अब अगर आप यूपी में 6 लीटर से ज़्यादा शराब रखने का सोच रहे हैं, फिर लाइसेंस लेने के लिए तैयार हो जाएं.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे