नेहा भसीन ने लगाया अनु मलिक पर ‘असहज’ महसूस करवाने का आरोप. सोना मोहापात्रा ने किया समर्थन

Sanchita Pathak

29 अक्टूबर को गायिका सोना मोहापात्रा ने ट्विटर पर ये लिखा-


‘निर्भया स्तर की ट्रैजडी चाहिए भारत को जगाने के लिए? इसके कुछ दिनों बाद मुझे जज की कुर्सी छोड़नी पड़ी. मेरे Co-Judge ने मुझसे कहा कि जो पब्लिसिटी मैंने अनु मलिक को दिलाई उससे राइवल शो की TRP बढ़ गई. 1 साल बाद वो Sexual Predator अपनी कुर्सी पर वापस आ चुका है.’

सोना, श्वेता पंडित समेत 4 महिलाओं ने गायक-कंपोज़र अनु मलिक पर छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. इसके बाद अनु मलिक को इंडियन आइडल के जज पैनल से हटा दिया गया था. इस साल इंडियन आइडल फिर शुरू हुआ तो जज पैनल में अनु मलिक भी दिखाई दिए. 


सोना के ट्वीट के जवाब में गायिका नेहा भसिन ने भी अनु मलिक पर हरैसमेंट का आरोप लगाया है. 

‘मैं तुमसे सहमत हूं. हम एक Sexist दुनिया में रहते हैं. अनु मलिक एक Predator है. मैं 21 की थी जब उसकी ग़लत हरकतों के कारण भागना पड़ा था. मैंने ख़ुद को अजीब Situation में पड़ने नहीं दिया. वो स्टूडियो में सोफ़े पर लेटा था और मेरी आंखों की तारीफ़ कर रहा था. मैं झूठ बोलकर भागी.’ 

‘मैंने ये झूठ बोला कि मेरी मां नीचे इंतज़ार कर रही है. उसने इसके बाद मुझे Message Call भी किया जिसका मैंने जवाब नहीं दिया. बात ये है कि मैं उसे अपनी CD देने गई थी इस उम्मीद में कि मुझे गाने का मौक़ा मिलेगा. वो उम्र में बड़ा था और उसे ऐसा बरताव नहीं करना चाहिए था.’ 

‘हम ऐसे पुरुषों को माफ़ करते हुए ये भूल जाते हैं कि उन्हें इसी से हमारी मर्यादा को ठेस पहुंचाने की और हम औरतों को घर में छिपाने की शक्ति मिलती है. एक आदमी जो Predator है उसका खुले घूमना ठीक और हमें शर्म और डर से छिपना ठीक क्यों है?’ 

‘आख़िर में मैं ये कहना चाहती हूं कि 19 से 30 साल तक के पुरुषों ने मुझे Cheap तरीके से अप्रोच किया है और मैंने ऐसे लोगों से इसकी शिकायत भी की है जिनसे मुझे न्याय की उम्मीद थी. TV की दुनिया कहती है कि औरत का किरदार सिर्फ़ मां, भाभी और बहन का है और हां मुझ से भी यही कहा गया था. तो आदमी का किरदार क्या है?’ 

इसके बाद सोना मोहापात्रा ने भारत, मीडिया और Sony Pictures International को एक बड़ी चिट्ठी लिखी और ट्विटर पर डाली. 

चिट्ठी में सोना ने बताया कि नेहा भसीन 21 की थी जब उसे भागना पड़ा, श्वेता पंडित सिर्फ़ 15 की थी जब उसे जबरन किस किया गया और के फ़ैमिली डॉक्टर की बेटी के सामने अनज़िप किया गया और ये सब एक ही शख़्स अनु मलिक ने किया.


सोना ने आगे अनु मलिक के इंडियन आइडल जज के रूप में वापसी पर भी सवाल उठाया. साथ ही ये भी पूछा कि क्या अमेरिका में ऐसा होता? 

सोना ने सोनू निगम, विशाल ददलानी सभी को उनके दोगले व्यवहार पर घेरे में लिया. 

इंडियन आइडल में एक प्रतियोगी ने नेहा कक्कड़ को जबरन किस किया था जिस पर नेहा और शो होस्ट आदित्य नारायण चुप रहे, इस पर भी सोना ने खरी-खरी सुनाई.  

इस पूरे मामले में अभी तक किसी का बयान नहीं आया है. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे