नई सोच: प्रदूषण को मात देने के लिए नीदरलैंड में 316 ‘बस स्टॉप्स’ की छतों पर पौधे लगाए गए हैं

Akanksha Tiwari

नीदरलैंड के यूट्रेक्ट शहर में एक ग़ज़ब का कारनामा हुआ है. दरअसल, इस शहर में 316 ‘बस स्टॉप्स’ को ‘B Stops’ में बदल दिया गया है. बस स्टॉप्स का ये नज़ारा बेहद ख़ूबसूरत और आकर्षक लग रहा है. बस स्टॉप्स की छतों को सुंदर बनाने के लिये इन्हें सेडम के पौधों से सजाया गया है. प्रशासन की तरफ़ से ये फ़ैसला शहर की हवा को शुद्ध और प्रदूषण मुक्त बनाने के लिये गया है. 

इसके साथ ही इससे बारिश के पानो को भी इकठ्ठा किया जा सकेगा, जिससे कि गर्मी की तपन में भी राहत मिलेगी. इसे मधुमक्खियों के Sanctuary के तौर भी देखा जा रहा है. 

इसे लेकर प्रशासन की तरफ़ से कहा गया कि पिछले कुछ सालों में नीदरलैंड की आवो-हवा को साफ़ रखने के लिये कई तरकीबें इस्तेमाल की गई हैं. वहीं आगे भी इस तरह की चीज़ें होती रहेंगी. बस स्टॉप्स की छतें न सिर्फ़ मधुमक्खिों का स्टॉप होंगी, बल्कि इससे बायोडायवर्सिटी में भी मदद मिलेगी. इसके अलावा आने वाले कुछ समय में सभी बस स्टॉप्स पर सिंगल सोलर पैनल भी लगाया जायेगा. 

रिपोर्ट्स की मानें, तो 2028 तक शहरवासियों को पूरी तरह काबर्न मुक्त यातायात देने का प्लान किया जा रहा है. ये योजना कितनी सफ़ल होगी या नहीं, आने वाला समय ही बतायेगा.  

नींदरलैंड सरकार ने एक अच्छा और सरहानीय कदम उठाया है, जिस पर सभी देशों को ग़ौर करना चाहिये. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे