किसी-किसी के लिए उसका काम ही पूजा होता है, जिसे करने के लिए वो किसी भी मुश्किल को सह सकते हैं उससे लड़ सकते हैं. इसकी जीती जागती मिसाल बने हैं तमिलनाडु के ये ट्रैफ़िक कॉन्स्टेबल, जिन्होंने तेज़ बारिश के बीच भी अपने कर्तव्यों को पूरी ज़िम्मेदारी के साथ निभाया. इनका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसे आप भी देख सकते हैं:
13 सेकंड के इस वीडियो में आप ट्रैफ़िक कॉन्स्टेबल मुथुराजा को एक रेनकोट पहने हुए सड़क पर आते-जाते लोगों को रास्ता दिखाते देख सकते हैं. इस वीडियो को आईपीएस अधिकारी दिपांशु काबरा ने ट्रैफ़िक कॉन्स्टेबल सराहना करते हुए शेयर किया है. इसके बाद थुथुकुडी के एसपी जयकुमार ने मुथुराजा से मुलाकात कर उन्हें एक गिफ़्ट दिया.
अब तक इस वीडियो को 11 हज़ार बार देखा जा चुका है. साथ ही ट्विटर पर भी लोगों ने इस ट्रैफ़िक कॉन्स्टेबल की जमकर सराहना की है.
ऐसे कर्तव्यनिष्ठ पुलिसकर्मियों को हमारा सलाम है!