प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कैबिनेट मंत्रीमंडल में आज बड़ा बदलाव किया, जिसके अनुरूप कई मंत्रियों को बाहर का दरवाज़ा दिखाते हुए नए चेहरों को मंत्रीमंडल में जगह दी गई.
इन नए चेहरों में निर्मला सीतारमन ने सबसे ज़्यादा सुर्खियां बटोरी, जिन्हें देश के रक्षा मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई. ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी महिला के हाथ में इस कार्यभार को स्वतंत्र रूप से सौंपा गया हो. इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने PM रहते हुए इस पद का कार्यभार संभाला था.
देश की नई रक्षामंत्री के स्वागत का असर ट्विटर पर भी देखने को मिला, जहां लोग उन्हें बधाई देते हुए दिखाई दिए
Strong. Bold. Honest. Hardworking. Intelligent. Meticulous.
The world knows and respects these traits in @nsitharaman . A role model.— Shyam Sekhar (@shyamsek) September 3, 2017
First time ever 3 top govt posts held by Women
1- @S_MahajanLS 2- @SushmaSwaraj 3- @nsitharaman Proud moment for India#CabinetResuffle— Ratikanta Nayak (@RKNayak431) September 3, 2017