अस्पतालों पर लगाम लगाने को दिल्ली सरकार आई आगे, सीधा सरकार से शिकायत के लिए जारी की हेल्पलाइन

Akanksha Sharma

ऐसा अकसर देखा गया है कि अस्पताल में मरीज़ परेशान होते हैं और उन्हें सुविधाएं नहीं मिल पा रही होती हैं. चूकीं, मरीज़ के परिजन पहले से ही परेशान होते हैं, ऐसे में उनको खराब व्यवस्थाओं की शिकायत करने का मौका ही नहीं मिल पाता है. कई बार संबंधित अधिकारियों से शिकायत करने पर भी उन्हें फ़ायदा नहीं होता. ऐसे में वो उपल्ब्ध व्यवस्थाओं से समझौता कर लेते हैं और अपने बीमार परिजन को ठीक करने का भरसक प्रयास करते हैं. ये हाल सिर्फ़ सरकारी अस्पतालों का नहीं, बल्कि निजी अस्पतालों का भी है.

Fightforright

ऐसे में दिल्ली सरकार ने लोगों की मदद के लिए एक अच्छा कदम उठाया है. अस्पताल में किसी भी तरीके की परेशानी होने पर मरीज़ और उसके रिश्तेदार सीधा सरकार से शिकायत कर सकते हैं. दिल्ली सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है – 8745051111.

किसी तरह की परेशानी होने पर पहले आपको अस्पताल के डायरेक्टर से शिकायत करनी है. यदि, 24 घंटे में आपकी शिकायत पर कोई सुनवाई नहीं हुई, तो आप इस हेल्पलाईन नंबर पर शिकायत कर सकते हैं.

शिकायत के बाद सरकार की तरफ़ से 76 घंटे की मोहलत अस्पताल को दी जाएगी. इसके बाद अस्पताल के खिलाफ़ सख्त कार्यवाई के आदेश जारी होंगे. इसके लिए दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक सेल भी बना दिया गया है. किसी वजह से अगर आप हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत नहीं दर्ज करा पा रहे हैं, या कोई जवाब नहीं आ रहा है, तो 011-22306851 पर भी शिकायत कर सकते हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे