पृथ्वी यूं तो बहुत बड़ी है, लेकिन ऐसे कुछ ग्रह भी हैं जिनके सामने पृथ्वी ज़रा सी है. बृहस्पति और शनि गृह जैसे ग्रह, बड़े गृहों की सूची में शामिल हैं, ये पृथ्वी से नौ गुना ज़्यादा बड़े हैं.
NASA के Spitzer Space टेलिस्कोप ने OGLE-2016-BLG-1190Lb नाम का एक नया ग्रह खोजा है. ये बृहस्पति से 13 गुना ज़्यादा बड़ा है.
खगोलविदों का कहना है कि ये ग्रह इतना बड़ा है कि शायद इसे प्लेनेट न माना जाये. ये कोई बुझ चुका तारा भी हो सकता है. इसकी धरती से दूरी 22,000 प्रकाश वर्ष है. फिलहाल इसका अध्ययन कर के इसके बारे में और जानकारी जुटायी जा रही है.