जानवर की चर्बी से बनने वाली इंक से छापे जा रहे हैं 2000 के नोट! अफ़वाह फ़ैलाने वाले कुछ भी बोल देते हैं

Jayant

8 नवंबर 2016 की रात से हुई नोटबंदी और 10 नवंबर के आए नए 2000 के नोटों को ले कर जितनी अफ़वाहें उड़ी हैं, उतनी तो शायद किसी और के बारे में नहीं उड़ी होंगी. कभी इसमें चिप लगे होने की बात कही गई, जिस कारण नोटों का जमाखोरी रोकी जा सके. फिर एक अफ़वाह उड़ी कि इस नोट में एक मेसेज छिपा हुआ है, जिसे एक Application के द्वारा देखा जा सकता है. कुछ लोगों ने तो इस नोट को वॉटरप्रूफ़ तक बता दिया.

dailyo

लेकिन इस बार एक अजीब अफ़वाह इस नोट से साथ जोड़ी गई है, जिसे सुन कर सबसे बड़ा झटका उन लोगों को लगेगा, जो शाकाहारी है. कई लोगों का मानना है कि इस बार नोटों के लिए जिस इंक का इस्तेमाल किया जा रहा है, उसमें जानवर की चर्बी का इस्तेमाल होता है. इसी कारण ये नोट पहले के नोटों से ज़्यादा चमकीला और चिकना है. साथ ही इस चर्बी की वजह से इन नोटों की उम्र पहले के नोटों से ज़्यादा है.

businesstoday

ब्रिटेन में 5 यूरो के नोट पर भी इसी तरह की चर्बी लगाई गई थी, जिसके बाद वहां भी शाकाहारी लोगों ने इसके खिलाफ़ आवाज़ उठाई थी. अगर 2000 के नोटों की ये अफ़वाह सही है, तो इससे कई लोगों के भावनाओं को ठेस पहुंच सकती है.

TOI

गौर करने वाली बात ये है कि भारत में 2004 से 2014 तक शाकाहारी लोगों में 4 प्रतिशत की वृद्धी हुई है. राजस्थान की आबादी का 75 प्रतिशत शाकाहारी है. साथ ही दुनिया के किसी भी देश की तुलना में भारत में सबसे ज़्यादा लोग शाकाहारी हैं. ऐसे में ये अफ़वाह कई तरह की समस्याओं की जड़ बन सकती है.

sunobawa

अपने देश में तिल का ताड़ बनते देर नहीं लगती और कब ये चिंगारी बड़ी आग बन जाए, पता भी नहीं चलेगा. हम बस लोगों से अपील करेंगे कि ऐसी अफ़वाहों को सोशल मीडिया पर शेयर करने से पहले उसकी सत्यता का पता लगा लें, क्योंकि जानकारी से अच्छा बचाव शायद कुछ और नहीं होता.   

Story Source: ibtimes

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे