न्यूज़ीलैंड को शाबाशी! सभी स्कूली छात्राओं को मुफ़्त में मिलेगा Sanitary Pad

Ishi Kanodiya

दुनियाभर में महिलाओं और लड़कियों के पास आज भी Periods के दौरान सही Sanitary Products नहीं है. 

शुक्र है कि ये हालात कहीं तो बदल रहे हैं. कहीं तो Sanitary Pads को ज़रूरत समझा जाता है. न्यूज़ीलैंड ने सभी स्कूली लड़कियों को मुफ़्त में Sanitary Products देने का फ़ैसला किया है. 

feweek

Periods के दिनों में Pads या Tampons न ख़रीद पाने की वज़ह से कई लड़कियां स्कूल नहीं आती हैं. इस समस्या से लड़ने के लिए प्राइम मिनिस्टर Jacinda Ardern ने सभी स्कूल जाने वाली लड़कियों को मुफ़्त में sanitary products देने का निर्णय किया है. 

पिछले ही महीने न्यूजीलैंड में Period Poverty ख़त्म करने की योजना का एलान किया गया था. ये $ 1.7 मिलियन की स्कीम उसी के अंतर्गत आती है. 

soundhealthandlastingwealth

15 Waikato स्कूल, जिनको इस समय सबसे ज़्यादा Pads की ज़रूरत है उनसे आने वाले जुलाई के महीने से शुरुआत की जाएगी. 2021 तक सभी स्कूलों में मुफ़्त Pads का इंतज़ाम किया जाएगा. 

सरकार द्वारा लिए इस क़दम के बारे में बात करते हुए, प्राइम मिनिस्टर Jacinda कहती हैं, “9 से 18 वर्ष की उम्र की लगभग 95,000 लड़कियां Sanitary Products न ख़रीद पाने की वजह से Periods के दिनों में घर पर ही रहती हैं. ऐसे में इनको मुफ़्त में उपलब्ध कराकर, हम इन लड़कियों की पढ़ाई का समर्थन करते हैं.” 

इसके साथ ही वो इस बात पर भी ज़ोर देती हैं कि उनका ये क़दम बाल ग़रीबी और उनसे जुड़ी कठिनाइयों को भी कम करेगा. 

hudabeauty

आंकड़ों के अनुसार, कई देशों में आधे से ज़्यादा महिलाएं और लड़कियां Periods के वक़्त sanitary products न ख़रीद पाने वजह से राख, पुराने कपड़े, कागज़ और घास जैसी चीज़ों का इस्तेमाल करती हैं. इसकी वज़ह से उन्हें जानलेवा बीमारी भी हो सकती है. 

2019 में किए गए एक सर्वे के अनुसार, हर 12 स्कूल जाने वाली लड़की में से एक सही Sanitary Product न ख़रीद पाने की वजह से स्कूल नहीं आती है. जिसकी वजह से इन लड़कियों की शिक्षा पर भी बहुत बड़ा असर पड़ता है. 

ऐसे में न्यूज़ीलैंड का ये फ़ैसला बेहद सराहनीय है. ट्विटर पर भी लोग इस पहल की तारीफ़ करते नहीं थक रहे हैं. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे