न्यूज़ीलैंड का पासपोर्ट बना दुनिया का सबसे ‘शक्तिशाली पासपोर्ट’, भारत को मिला 58वां स्थान

Abhay Sinha

नवीनतम रैकिंग में न्यूज़ीलैंड का पासपोर्ट दुनिया का सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट घोषित किया गया है. हालिया पासपोर्ट इंडेक्स में शामिल यूएन के 193 देशों की लिस्ट में न्यूज़ीलैंड ने जापान को पीछे छोड़ते हुए ये मुक़ाम हासिल किया है. वहीं, इस लिस्ट में भारत 58वें स्थान पर है. 

indiatimes

महामारी से पहले न्यूज़ीलैंड के पास कम देशों तक बिना वीज़ा या ऑन अराइवल वीज़ा की सुविधा थी, लेकिन ये रैकिंग बताती है कि कि कीवी पासपोर्ट धारक अन्य देशों की तुलना में यात्रा प्रतिबंधों से उतना प्रभावित नहीं हुए हैं.

अब 129 देश न्यूज़ीलैंड को वीज़ा मुक्त पहुंच दे रहे हैं. भले ही ये महामारी से छह महीने पहले की तुलना में 80 स्थान ऊपर है, लेकिन ये 2019 की तुलना में 40 स्थान कम है.

stuff

जर्मनी, ऑस्ट्रिया, लक्ज़मबर्ग, स्विट्जरलैंड, आयरलैंड, दक्षिण कोरिया और ऑस्ट्रेलिया समेत जापान दूसरे नंबर पर है. वहीं, ज़्यादातर यूरोपीय देश टॉप 10 में आते हैं. इसमें से कई देश कुछ प्रतिबंधों के अलावा अभी भी Schengen ‘free movement’ ज़ोन तक पहुंच बनाए हुए हैं. 

theconversation

पासपोर्ट रैंकिंग में संयुक्त राज्य अमेरिका 21 वें स्थान पर आ गया. भले ही उसकी रैंकिंग में जुलाई की तुलना में कुछ सुधार हुआ है, लेकिन अमेरिकी पासपोर्ट धारकों को पहले जो स्वतंत्रता मिली थी, वो COVID-19 के चलते बुरी तरह प्रभावित हुई है. जुलाई में 28वें स्थान के साथ अमेरिका की रैकिंग मेक्सिको और उरुग्वे से भी नीचे पहुंच गई थी.

बता दें, भारतीय पासपोर्ट रैंकिंग में अल्जीरिया, गैबॉन, जॉर्डन और बेनिन के साथ 58 वें स्थान है.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे