आज के दौर की सबसे मंहगी चीज़ क्या हो सकती है, पेट्रोल और क्या? देश में पट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं, जिससे आम आदमी की हालत ख़स्ता है. शायद इसीलिए तमिलनाडु में एक नव-विवाहित जोड़े को 5 लीटर पेट्रोल गिफ़्ट दिया गया है.
एक तमिल न्यूज़ चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक, शादी समारोह के दौरान जब दूल्हा-दुल्हन मेहमानों का अभिवादन कर रहे थे, तभी वहां पहुंचे एक दोस्त ने जोड़े को उपहार स्वरूप पांच लीटर पेट्रोल दिया. शादी में इस तरह दोस्त को तोहफ़े में पेट्रोल देते देख वहां खड़े सभी लोगों की हंसी छूट गई. वहीं कपल ने भी हंसते-मुस्कुराते दोस्त के इस गिफ़्ट को स्वीकार किया.
इस तस्वीर में आप नवविवाहित जोड़े को पेट्रोल का केन लेते हुए देख सकते हैं. बता दें, तमिलनाडु में पेट्रोल की कीमत 85.15 रुपये तक पहुंच गई है. अच्छा है न कम से कम इसी बहाने कपल को कहीं घूमने से पहले सोचना तो नहीं पड़ेगा. वैसे हमारी तरफ़ से इन्हें शादी की बधाईयां.