सरकारी अधिकारी को सबक सिखाने के लिए खिलाए गए अचार के साथ करंसी नोट

Bikram Singh

गुजरात के अहमदाबाद में आज एक गैर सरकारी संगठन के कार्यकर्ताओं ने महानगरपालिका में भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन का अजीबोगरीब तरीका अपनाते हुए दो कर अधिकारियों को जबरन अचार और मिर्च के साथ करेंसी नोट खिलाने का प्रयास किया.

यूं तो भ्रष्टाचार से निपटने के कई तरीके हो सकते हैं, मगर यह तरीका बिलकुल ग़लत और मानवता के ख़िलाफ़ है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है. सभी आरोपियों पर सरकारी अधिकारी के काम में बाधा डालने और उन्हें परेशान करने के आरोप में गिरफ़्तार कर लिया गया है.

NDTV
एनजीओ के प्रेसिडेंट पृथ्वी भट्ट के अनुसार, भ्रष्टाचारी अधिकारी के बारे में कई दिनों से शिकायतें मिल रही थीं. आम लोग उनसे काफ़ी त्रस्त थे, ऐसे में हमने सोचा कि इनको सबक सिखाया जाए. इस वजह से हम लोगों ने लोकल मीडिया को भी बुला लिया और उनके सामने ही भ्रष्ट अधिकारी को करंसी और आचार साथ-साथ खाने को कहा.
Business Insider
पृथ्वी को अपनी करतूत पर कोई पछतावा नहीं है. वे कहते हैं कि ये कुछ नहीं है. भ्रष्टाचारियों को सबक सिखाने के लिए अलग-अलग हथकंडे अपनाए जाएंगे. पिछले दिनों हमने एक अधिकारी को नाले का पानी पिलाया था.

अपने ऊपर लगे आरोप को बेबुनियाद बताते हुए अहमदाबाद महानगरपालिका के अधिकारी धार्मिन व्यास कहते हैं कि उनके ऊपर किसी तरह का भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा है. लोग बेवजह उन्हें परेशान कर रहे हैं.

India Times

इस पूरी घटना पर पुलिस कहती है कि हमने लोक रक्षक सेवा समिति के सभी आरोपित सदस्यों पर मामला दर्ज़ कर लिया और उन्हें गिरफ़्तार कर लिया है.

कानून से बढ़कर कोई नहीं है. इसका हमें सम्मान करना चाहिए. अगर कोई दोषी है, तो उसे हम सज़ा नहीं दे सकते हैं. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे