निर्भया केस: दोषी अक्षय ठाकुर की पत्नी ने मांगा तलाक़, कहा- उसकी विधवा बनकर नहीं रह सकती

Abhay Sinha

निर्भया कांड से हर कोई वाकिफ़ है. इसकी दो वजह हैं. पहली, इस निर्भया कांड में क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं गईं थीं. दूसरी, इस कांड को हुए लगभग आठ साल का समय हो गया है, लेकिन दोषी आज भी कानून के सारे दावपेंच इस्तेमाल कर दिन बिता रहे हैं. अब एक और नई चीज़ इस केस में देखने को मिली है. निर्भया कांड के दोषी अक्षय ठाकुर की पत्नी पुनीता ने औरंगाबाद परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश रामलाल शर्मा के न्यायालय में तलाक़ की अर्ज़ी दी है. उसका कहना है कि वो अक्षय की विधवा बनकर नहीं रहना चाहती इसलिये उसे तलाक़ चाहिए.   

jagran

Ndtv की रिपोर्ट के मुताबिक़, अक्षय की पत्नी पुनीता ने कहा, ‘मेरा पति निर्दोष है. उसको फांसी दी जाए उसके पहले मैं विधिक रूप से उससे तलाक़ चाहती हूं.’  

पुनीता के वकील मुकेश कुमार सिंह का कहना है कि हिंदू विवाह अधिनियम के तहत कुछ ख़ास मामलों में महिला को तलाक़ लेने का अधिकार है.  

patrika

‘पीड़ित महिला को विधिक अधिकार है कि वो हिंदू विवाह अधिनियम 13(2)(II) के तहत कुछ खास मामलों में तलाक़ ले सकती है. इसमें दुष्कर्म का मामला भी शामिल है. अक्षय ठाकुर को रेप के मामले में फांसी दी जानी है. ऐसे में उसकी पत्नी के पास तलाक़ लेने का कानूनी अधिकार है.’  

दिल्ली के तीस हज़ारी कोर्ट के एक वकील ने IANS को बताया कि, ‘हां, एक महिला तलाक़ की अर्जी दायर कर सकती है अगर उसका पति रेप के केस में दोषी है.’  

पुनीता की अर्ज़ी पर सुनवाई 19 मार्च को होनी है और चारों दोषियों को फांसी 20 मार्च को दी जानी है. गौरतलब है कि निर्भया कांड के 4 आरोपियों में से 1 आरोपी अक्षय ठाकुर बिहार के औरंगाबाद के नबीनगर प्रखंड के गांव लहंग करमा का रहने वाला है.  

बता दें, निर्भया केस के चारो दोषी- मुकेश सिंह (32), पवन गुप्ता (25), विनय शर्मा (26), अक्षय कुमार सिंह (31) को 20 मार्च को फांसी दी जानी है. इस समय वो तिहाड़ जेल में बंद हैं. फांसी को टालने के लिए दोषी हर पैतरा आज़मा रहे हैं. पहले भी दो बार उनकी फांसी टल चुकी है. यहां तक कि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय अदालत तक का दरवाज़ा खटखटाया है.  

हालांकि, कुछ कानून के जानकारों का कहना है कि इस मामले में अब देरी की गुंजाइश नहीं बची है. दोषी पहले ही सारे दांवपेंच आज़मा चुके हैं.  

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे