नीति आयोग के सीईओ का विवादित बयान, भारत में है अत्यधिक लोकतंत्र इसलिए कड़े सुधार करना बेहद कठिन

Maahi

नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने कहा है कि, भारत में कड़े सुधारों को लागू करना काफ़ी मुश्किल है. इसका कारण ये है कि यहां लोकतंत्र कुछ ज़्यादा ही है. देश को प्रतिस्पर्धी बनाने के लिये और बड़े सुधारों की ज़रूरत है.  

zeenews

अमिताभ कांत ने मंगलवार को ‘स्वराज्य पत्रिका’ के कार्यक्रम के दौरान वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के ज़रिये संबोधित करते हुए कहा कि, भारत के संदर्भ में कड़े सुधारों को लागू करना बेहद मुश्किल है. भारत में खनन, कोयला, श्रम, कृषि आदि क्षेत्रों के सुधारों को आगे बढ़ाने के लिये राजनीतिक इच्छाशक्ति की ज़रूरत है और अभी भी कई सुधार हैं, जिन्हें आगे बढ़ाया जाना चाहिए.  

कृषि क्षेत्र से जुड़े सुधारों पर कांत ने कहा,

हमें ये समझना बेहद ज़रूरी है कि ‘न्यूनतम समर्थन मूल्य’ (MSP) की व्यवस्था जारी रहेगी, मंडियों में भी पूर्व की भांति काम होता रहेगा. किसानों के पास अपनी पसंद के हिसाब से अपनी फ़सल बेचने का विकल्प होना चाहिए, क्योंकि इससे उन्हें ही लाभ होगा. 
jansatta

अमिताभ कांत ने आगे कहा कि, हम कड़े सुधारों के बगैर चीन के साथ आसानी से प्रतिस्पर्धा नहीं कर सकते. पहली बार केंद्र सरकार ने खनन, कोयला, श्रम, कृषि समेत विभिन्न क्षेत्रों में कड़े सुधारों को आगे बढ़ाया है. अगले दौर का सुधार अब राज्यों की तरफ़ से किये जाने की ज़रूरत है. मौजूदा सरकार ने कड़े सुधारों को लागू करने के लिये राजनीतिक इच्छाशक्ति दिखायी है.  

tv9hindi
अगर 10 से 12 राज्य भी उच्च दर से वृद्धि करेंगे, तो इसका कोई कारण नहीं कि भारत उच्च दर से विकास नहीं करेगा. हमने केंद्र शासित प्रदेशों से वितरण कंपनियों के निजीकरण के लिये कहा है. वितरण कंपनियों को अधिक प्रतिस्पर्धी होना चाहिए और सस्ती बिजली उपलब्ध करानी चाहिए.
indianexpress

मोदी सरकार के ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ को लेकर अमिताभ कांत ने कहा कि ये ख़ुद में सिमटने की बात नहीं है, बल्कि भारतीय कंपनियों की क्षमता, संभावनों को बाहर लाने के लिये है.  

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे