बिहार का एक ऐसा गांव जहां 5 दशक में न कोई FIR दर्ज हुई, न ही कोई मामला कोर्ट गया

Sanchita Pathak

बिहार… ये नाम सुनते ही ज़्यादातर देशवासियों को 3-4 चीज़ें ही दिमाग़ में आयेंगी . IAS, लिट्टी-चोखा, गोली बंदूक.


स्टीरियोटायपिंग की हद कहिए या कुछ और प्यारे देशवासी ये भी भूल जाते हैं कि बिहार में बुद्ध, अशोक, नालंदा आदि भी हैं.  

इन सबके अलावा बिहार में है एक ऐसा गांव जहां 5 दशक से कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं हुआ है. Times of India की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, बांका ज़िले के जमुआ गांव में गांववालों की एक कमिटी की वजह से कोई भी केस दर्ज नहीं होता है. ये कमिटी गांववालों की समस्याओं को सुनती है और उसका निदान करती है.


इन सबके अलावा बिहार में है एक ऐसा गांव जहां 5 दशक से कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं हुआ है. Times of India की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, बांका ज़िले के जमुआ गांव में गांववालों की एक कमिटी की वजह से कोई भी केस दर्ज नहीं होता है. ये कमिटी गांववालों की समस्याओं को सुनती है और उसका निदान करती है.  

जमुआ में कुशवाहा और यादव समुदाय के 600 लोग रहते हैं. पिछले हफ़्ते गांव की कमिटी ने युगल प्रसाद सिंह और उनके बेटों के बीच के 3 साल पुराने मसले को सुलझाया. ये मामला इतना बिगड़ चुका था कि हाथापाई भी हो जाती थी.


बीते शुक्रवार को कमिटी के सदस्य, शैलेंद्र सिंह ने Times of India से बातचीत में कहा,
‘दोनों ही पार्टी ने कमिटी के सामने कोई ग़ैरक़ानूनी काम ने करने की कसम खाई. अब सभी लोग ख़ुश हैं.’  

इस स्टेज तक पहुंचने में बहुत मेहनत और संयम लगता है. पिछले 5 दशक में न कोई FIR दर्ज हुई है और न ही कोई मामला लोकल अदालत तक पहुंचा है. 

-शैलेंद्र सिंह

कमिटी के दूसरे मेंमबर ने Times of India को बताया, 

इसमें इकोनॉमिक्स की भी अहम भूमिका है. कमिटी लोगों से पुलिस या कोर्ट तक न जाने की अपील करती है क्योंकि इसमें बहुत ज़्यादा ख़र्च होता है. केस दर्ज होने के बाद एक थाने से दूसरे थाने जाने में बहुत वक़्त भी ज़ाया होता है. सभी गांववालों ने हमारा प्रस्ताव मान लिया. 

-मिथिलेश सिंह

कमिटी के कामकाज में मदद करने वाले पंकज सिंह ने बताया कि जो मामले सर्कल ऑफ़िसर और बीडीओ नहीं सुलझा पाते थे उन्हें कमिटी सुलझा चुकी है. मनोज कुमार सिंह और दिनेश सिंह के बीच ज़मीन को लेकर विवाद चल रहा था जिसे कोई अफ़सर नहीं सुलझा पा रहा था. कमिटी ने उस मामले का भी हल निकाला.


बेलहर एसएचओ विनोद कुमार ने भी जमुआ के लोगों की बातों पर मुहर लगाई. 
‘जब से मैं एसएचओ बना हूं तब से मुझे जमुआ से कोई शिकायत नहीं मिली है. इससे पहले के भी कोई FIR रिकॉर्ड में नहीं है.’  

बांका के एसपी अरविंद कुमार गुप्ता के शब्दों में,

‘पंचायत राज एक्ट के तहत एक पंचायत छोटे-मोटे आपराधिक मामले देख सकता है. जमुआ के गांववाले पंचायत राज सिस्टम के सशक्तिकरण का बेहतरीन उदाहरण हैं.’  

गांव में कोई कम्युनिटी हॉल न होने की वजह से कमिटी की मीटिंग या तो प्राइमरी स्कूल में होती है या फिर चौराहे पर. इस गांव के लोग सब्ज़ियां उगाकर गुज़ारा करते हैं. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे