“नमस्कार, हमारा देश और पूरा विश्व आज कोविड-19 की चुनौती का सामना कर रहा है. Covid-19 अभी खत्म नहीं हुआ है, ऐसे में हमारा फ़र्ज़ है कि हम सतर्क रहें. इसलिए जब तक दवाई नहीं, तब तक कोई ढिलाई नहीं.”
पिछले कई महीनों से ये सुन-सुन कर अगर आपके कान पक चुके हैं तो आपके लिए एक ख़ुशख़बरी है. अब ये कॉलरट्यून आपको नहीं सुनाई देगा. 15 जनवरी यानी कि आज से अमिताभ बच्चन की आवाज़ वाली Covid कॉलरट्यून की जग़ह आपको एक नई कॉलरट्यून सुनाई देगी.
अब आप किसी को फ़ोन लगाएंगे तो कॉलरट्यून में आपको जसलीन भल्ला की आवाज़ सुनाई देगी. सरकार अब कोरोना वैक्सीन के प्रति जागरूकता फैलाना चाहती है इसलिए कॉलरट्यून को बदला गया है. नई कॉलरट्यून में लोगों को टीके को लेकर जागरूक किया जाएगा और ये संदेश दिया जाएगा कि वो किसी भी अफ़वाह पर भरोसा न करें.
30 सेकंड तक बजने वाली नई कॉलरट्यून हिंदी और अंग्रेज़ी, दोनों भाषाओं में होगी. ग़ौरतलब है कि कोरोना के शुरूआत में जो कलरट्यून सबसे पहले रिकॉर्ड की गई थी वो भी वॉइस ओवर आर्टिस्ट, जसलीन भल्ला की ही आवाज़ में थी. वो एक दशक से वॉइस ओवर आर्टिस्ट के तौर पर काम कर रही हैं. इनकी आवाज़ हम दिल्ली मेट्रो, स्पाइस जेट और इंडिगो की फ़्लाइट्स में भी सुनते आए हैं.
ग़ौरतलब है कि अमिताभ बच्चन की आवाज़ वाली कॉलर ट्यून को हटाने को लेकर पिछले दिनों दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दाख़िल की गयी थी. याचिका में दलील दी गई थी कि कॉलरट्यून के रूप में अमिताभ बच्चन की आवाज़ को तुरंत हटाया जाना चाहिए, क्योंकि वो ख़ुद पूरे परिवार समेत कोरोना वायरस से संक्र्मित हो चुके हैं तो वो कैसे लोगों को जागरूकता का पाठ पढ़ा रहें हैं. महामारी को अब एक साल होने वाला है और काफ़ी लोग ये कॉलरट्यून सुनते-सुनते ऊब चुके थे. नई कॉलरट्यून को लेकर लोगों का क्या रुख रहता है अब तो ये आने वाला वक़्त ही बताएगा.
स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से ये कहा जा रहा है कि देश भर में 16 जनवरी से कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान शुरू होगा.