Noida Society Dress Code: नोएडा (Noida) को अगर हाई-राइज़ बिल्डिंग्स वाली सोसायटीज़ का हब कहें, तो बिल्कुल भी ग़लत नहीं होगा. यहां से आए दिन कोई ना कोई घटना सामने आती रहती है. इसी बीच ग्रेटर नोएडा की सोसायटी से एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां की एक सोसायटी में हाल ही में जारी किया नोटिस सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. आइए आपको इस पूरे मामले के बारे में विस्तार से बताते हैं.
दरअसल, ये मामला सेक्टर पीए4 स्थित हिमसागर अपार्टमेंट्स का है. इस सोसायटी में अपने रेज़िडेंट्स के लिए एक ड्रेस कोड लागू किया गया है. हिमसागर अपार्टमेंट्स की ओर से जारी एक नोटिस में कहा गया है कि लोग लुंगी और नाइटी पहनकर घर से बाहर ना निकलें. साथ ही सोसायटी में घूमने के दौरान अपनी पोशाक का विशेष ध्यान रखने के लिए कहा गया है.
सोशल मीडिया पर वायरल है नोटिस
ये नोटिस 10 जून को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था और इसके शेयर होते ही दूसरी सोसायटी के रेज़िडेंट्स इस नोटिस की आलोचना करने लगे हैं. उनका कहना है कि रेज़िडेंट्स वेलफ़ेयर एसोसिएशन (RWA) लोगों की पर्सनल चॉइसेस को तय कर रहा है. इस नोटिस में लिखा है, “आप सभी से अपेक्षा है कि आप जब भी कभी भी समाज में घूमें तो अपने आचरण और पहनावे पर विशेष ध्यान दें, ताकि आप किसी को अपने व्यवहार पर आपत्ति करने का मौका न दें… इसलिए सभी को अनुरोध है कि लुंगी और नाइटी पहनकर न घूमें, जो कि घर में पहनने वाले कपड़े हैं.”
ये भी पढ़ें: Isha Ambani की बेटी आदिया को मिला 108 घंटियों वाला यूनीक गिफ्ट, नाम से है कनेक्शन
इस नोटिस को जारी करने की ये है वजह
कुछ महिला निवासियों की शिकायतें मिलने के बाद आरडब्ल्यूए अध्यक्ष सीके कालरा ने निवासियों से इन दिशानिर्देशों का पालन करने का अनुरोध किया है. उनका कहना है, “कुछ दिन पहले, कुछ महिलाओं ने शिकायत की कि एक वरिष्ठ नागरिक पार्क में एक ढीला कपड़ा (लुंगी) पहनकर योग कर रहे हैं. हमने पहले लोगों से मौखिक रूप से अनुरोध करने की कोशिश की, फिर हमारी एसोसिएशन ने इसे सर्कुलर के रूप में लगाने का फ़ैसला किया.
लोग इस पर दे रहे मिले-जुले रिएक्शन
इस नोटिस के जारी होने के बाद सोसायटी के रेज़िडेंट्स के मिले-जुले रिएक्शन सामने आ रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि एक रेज़ीडेंशियल सोसायटी कोई एजुकेशनल इंस्टीट्यूट नहीं है, जिसे ड्रेस कोड की ज़रूरत हो. वहीं, एक रेज़ीडेंट का कहना है कि मैंने व्यक्तिगत रूप से कभी भी किसी भी निवासी को परिसर में लुंगी या नाइटी में घूमते नहीं देखा. यहां के लोग अधिक अनुशासित हैं क्योंकि यहां कई रिटायर्ड रक्षा कर्मी रहते हैं.