आने वाली 27 फरवरी को Nokia अपने P1 स्मार्टफ़ोन की लॉन्चिंग की तैयारी कर रहा है. लॉन्च से पहले ही YouTube चैनल Concept Creator ने इस फ़ोन की Concept Video लीक कर दी है. इसी के साथ इस फ़ोन के फ़ीचर्स बाज़ार में चर्चा का विषय बने हुए हैं. वीडियो के हिसाब से Nokia P1 में आगे की ओर एक Home बटन होगा साथ में फ़िंगरप्रिंट सेंसर भी हो सकता है. ये मेटल फ़्रेम का होगा और दोनों तरफ़ ग्लास, पीछे की ओर तीन फ़्लैश के साथ Carl Zeiss Lens-Inbuilt कैमरा होगा.
इसके अलावा 3.5 mm हेडफ़ोन जैक, USB Type-C चार्जिंग पोर्ट और ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स. लीक्ड जानकारी के हिसाब से इसकी 5.3 इंच IGZO डिसप्ले होगी. ऊपरी कोने की तरफ़ गोरिल्ला ग्लास होगा.
प्रोसेसिंग कैसी होगी?
इसमें Snapdragon 835 प्रोसेसर के साथ 6GB RAM है, साथ में ये Android 7.0 Nougat पर चलेगा जिससे इसकी प्रोसेसिंग स्पीड काफ़ी बेहतर हो जाएगी.
Nokia P1 में Zeiss सर्टिफ़ाइड 22.6 Megapixel रियर कैमरा होगा साथ में IP57 सर्टिफ़ाइड 3,500mAh बैटरी. Russian Publication Worket के हिसाब से इसके 128GB मॉडल की कीमत $800 यानि करीब 54,500 रुपये और 256GB मॉडल की कीमत $950 यानि करीब 64,700 रुपये होगी.