अब सड़क दुर्घटना होने पर आपको आंख बंद करने की ज़रुरत नहीं, सरकार देगी 2000 का ईनाम

Bikram Singh

दिल्ली में सड़क हादसों के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. इस वजह से कई लोगों की मौत भी हो रही है. एक रिपोर्ट के अनुसार, सबसे ज़्यादा मौत उन लोगों की हुई है, जिन्हें समय पर किसी कारणवश इलाज नहीं मिल पाया हो. ऐसे में दिल्ली सरकार सड़क हादसों में घायलों की मदद करने वालों को दो हज़ार रुपए ईनाम के तौर पर देगी. इतना ही नहीं, संबंधित अस्पताल से एक प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा.

यह दिल्ली सरकार की पहल है, जो बेहद शानदार है. इस पहल के कारण कई लोगों की जान बचाई जा सकती है. घायलों को समय पर मदद मिल सकती है. इस बात की घोषणा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने अपने निवास स्थान पर की.

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस व्यवस्था के लागू होने से दिल्ली में सड़क दुर्घटनाओं में घायल होने वाले बहुत से लोगों की जान बचाई जा सकेगी. देश की राजधानी दिल्ली में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या बहुत अधिक है.

आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में लगभग 8500 लोग सड़क दुर्घटनाओं में घायल हुए और इसमें से 1,600 की मौत हुई. इसमें से कई ने अस्पताल समय से न पहुंचने के कारण दम तोड़ दिया.

मदद नहीं करने की असली वजह ये है

एक अध्ययन में यह बात भी सामने आई है कि लोग पुलिस से परेशान होकर घायलों की मदद नहीं करते हैं. उन्हें पुलिस व प्रशासन द्वारा फंसा देने का डर रहता है. लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री की पहल से अब उन्हें इनाम भी मिलेगा और सम्मान भी.

ये घोषणा सिर्फ़ दिल्ली के लिए ही नहीं पूरे देश के लिए होनी चाहिए. देश के सभी हिस्सों से इस तरह का मामले सामने आते हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री के इस फैसले का हम स्वागत करते हैं.

Source: The Logical Indian

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे