कोच्चि मेट्रो में अब साइकिल लेकर सफ़र कर सकेंगे यात्री, हेल्थ के साथ पर्यावरण भी होगा सुरक्षित

Abhay Sinha

केरल के कोच्चि मेट्रो प्रशासन ने शहर में साइकिल को बढ़ावा देने के लिए एक शानदार पहल की है. प्रशासन ने अब लोगों को मेट्रो के अंदर साइकिल रखकर चलने की अनुमति दी है.

indiatimes

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुरू में ये सुविधा छह स्टेशंस पर दी गई है, जिसमें छंगमपुजा पार्क, पलारिवट्टम, टाउन हॉल, एर्नाकुलम साउथ, महाराजा कॉलेज और एलमकुलम शामिल हैं. इन स्टेशंस से साइकिल के साथ एंट्री और निकासी हो सकेगी.

मेट्रो प्रशासन ने बताया कि अगर लोगों को ये सेवा पसंद आई और इसकी मांग बढ़ी तो अन्य स्टेशंस पर भी ये सुविधा दी जाएगी. 

स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देना उद्देश्य

कोच्चि मेट्रो के एमडी और एडिशनल चीफ़ सेक्रटरी अलकेश कुमार शर्मा ने कहा, ‘एंड टु एंड कनेक्‍ट‍िविटी और गैर मोटर ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने के साथ ही स्वस्थ जीवन शैली को प्रोत्साहित करने के लिए मेट्रो के अंदर साइकिल की अनुमति दी है. लोग अब फ़िटनेस और एक्सरसाइज़ की अहमियत समझते हैं. इस फ़ैसले से लोग साइकिल का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित होंगे.’

india

साइकिल चालक स्टेशन पर लगे एलिवेटर्स यूज़ कर सकेंगे. मेट्रो के अंदर साइकिल ले जाने में स्टाफ़ लोगों की मदद करेगा. यात्रियों को ट्रेन के दोनों सिरों पर साइकिल रखने की अनुमित होगी.

ये क़दम यकीनन सराहनीय है. क्योंकि इससे लोगों के स्वास्थ्य के साथ-साथ पर्यावरण भी सुरक्षित रहेगा.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे