कूड़े-करकट को एनर्जी में बदलने के लिए इंदौर में प्लांट लगाएगी NTPC, क़ाबिल-ए-तारीफ़ पहल

Sanchita Pathak

नेशनल थर्मल पावर स्टेशन जल्द ही इंदौर के देवगुराड़िया ट्रेंचिंग ग्राउंड में एक ऐसा प्लांट लगाएगी, जिसके ज़रिए वेस्ट को एनर्जी में कन्वर्ट किया जा सकेगा. 

Free Press Journal की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर म्युनिसिपल कॉर्पोरेश (आईएमसी) ने MoU साइन किया था. इस MoU के मुताबिक़, इस प्लांट को लगाने में 107 करोड़ रुपये का ख़र्च आएगा.

Krishi Jagran

इस प्लांट को लगाने का पूरा ख़र्च NTPC उठाएगी. इस प्लांट पर काम एक महीने के अंदर शुरू हो जाएगा. वेस्ट को एनर्जी में बदलने वाली मशीनें जल्द ही मंगाई जाएंगी. ऐसे ही प्लांट्स भोपाल, वाराणसी और देवास में भी लगाए जाएंगे.  

एक सिविक बॉडी के अधिकारी ने बताया कि वेस्ट को सेग्रिगेट (अलग) कर के प्रोसेस किया जाएगा. अलग किए गए कूड़े के Combustion Fraction से कोयला बनाया जाएगा, Biodegradable Fraction से मीथेन गैस बनाया जायेगा और बतौर बायो सीएनजी इस्तेमाल किया जाएगा, जो रिसाइकल्ड रेसीड्यू बच जाएगा उसका इस्तेमाल कन्सट्रक्शन के कामों में होगा. 

Deccan Herald

ट्रेंचिंग ग्राउंड पर कूड़े का पहाड़ जमा होता था और अब आईएमसी ने वहां कूड़ा न डालने का निर्णय लिया है. 6 महीने में आईएमसी ने 13 टन लिगेसी वेस्ट हटाया है और 100 एकड़ ज़मीन को कूड़ा मुक्त किया है. इस खाली की गई ज़मीन पर गोल्फ़ ग्राउंड बनाने की योजना थी. इसी ज़मीन के एक हिस्से में सिटी फ़ॉरेस्ट विकसित किया गया और अब एक हिस्से में एनटीपीसी का प्लांट लगाया जाएगा.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे