नेशनल थर्मल पावर स्टेशन जल्द ही इंदौर के देवगुराड़िया ट्रेंचिंग ग्राउंड में एक ऐसा प्लांट लगाएगी, जिसके ज़रिए वेस्ट को एनर्जी में कन्वर्ट किया जा सकेगा.
इस प्लांट को लगाने का पूरा ख़र्च NTPC उठाएगी. इस प्लांट पर काम एक महीने के अंदर शुरू हो जाएगा. वेस्ट को एनर्जी में बदलने वाली मशीनें जल्द ही मंगाई जाएंगी. ऐसे ही प्लांट्स भोपाल, वाराणसी और देवास में भी लगाए जाएंगे.
ट्रेंचिंग ग्राउंड पर कूड़े का पहाड़ जमा होता था और अब आईएमसी ने वहां कूड़ा न डालने का निर्णय लिया है. 6 महीने में आईएमसी ने 13 टन लिगेसी वेस्ट हटाया है और 100 एकड़ ज़मीन को कूड़ा मुक्त किया है. इस खाली की गई ज़मीन पर गोल्फ़ ग्राउंड बनाने की योजना थी. इसी ज़मीन के एक हिस्से में सिटी फ़ॉरेस्ट विकसित किया गया और अब एक हिस्से में एनटीपीसी का प्लांट लगाया जाएगा.