पश्चिम बंगाल के सबसे बड़े त्यौहार दुर्गा पूजा की तैयारियां ज़ोर-शोर से चल रही हैं. दुर्गा पूजा का पर्व 3 से 7 अक्टूबर तक चलेगा.
इन्हीं तैयारियों के बीच पश्चिम बंगाल की दो लोकसभा सांसदों का एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है.
तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां रुही और मिमी चक्रवर्ती एक दुर्गा पूजा सॉन्ग पर डांस करते हुए दिखाई दे रही हैं. इन दोनों के साथ बंगाल की एक और स्टार सुभाश्री गांगुली भी हैं.
इस वीडियो में तीनों ने बहुत ही सुन्दर डांस किया है.
वीडियो को फ़ेसबुक पर तक़रीबन 1.5 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है.
इस गाने को टॉलीवुड कंपोज़र इंद्रदीप दासगुप्ता ने कंपोज किया है. बाबा यादव द्वारा कोरियोग्राफ किए गए इस डांस में बंगाल का पारंपरिक छाउ नृत्य भी शामिल है, जो एक ट्राइबल आर्ट फॉर्म है.
नुसरत जहां बशीरहाट, पश्चिम बंगाल के चुनाव क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करती हैं, वहीं मिमी जाधवपुर से सांसद हैं.