सुनो एक मस्त नौकरी निकली है, करना कुछ नहीं है, बस चॉकलेट टेस्ट करनी है!

J P Gupta

पैसे कमाने के लिए आप 9-12 घंटे की जॉब करते हैं. कभी-कभी बॉस की डांट भी सुननी पड़ती है. यहां तक कf नौकरी के चक्कर में कई बार खाना भी भूल जाते हैं, लेकिन अगर आपसे कहा जाए कि आपको बस खाना है और इसके लिए आपको अच्छी-ख़ासी सैलरी भी मिलेगी तो. होगी न मज़ेदार ये जॉब? ऐसी ही एक जॉब निकाली है Ferrero ने. इसमें आपको चॉकलेट खाने के पैसे मिलेंगे.

Confectionery News

दरअसल, Ferrero Rocher को कुछ ऐसे लोगों की तलाश है, जो उसके द्वारा बनाए गए चॉकलेट स्प्रेड को टेस्ट कर सकें. कंपनी ने इसके लिए बाकायदा विज्ञापन भी निकाला है. उन्हें 60 Taste Testers की दरकार है. कैंडिडेट को कोई भी फू़ड एर्लजी नही होनी चाहिए, अच्छी कम्युनिकेशन स्किल हो, अंग्रेज़ी बोलता हो और कंप्यूटर चला सके.

copy

बस एक ही पेंच है, वो ये कि जॉब लोकेशन इटली है. इस जॉब के लिए सेलेक्ट हुए शख़्स को फैक्ट्री के हेडक्वाटर(Alba) में रहना होगा. पहले 3 महीने की पेड इंटर्नशिप होगी और उसके बाद फै़सला लिया जाएगा किसे रखना है और किसे नहीं.

इसमें भी किसी को कॉन्ट्रेक्ट बेस पर, तो किसी को पार्ट टाइम जॉब ऑफ़र की जाएगी. ऐसा पहली बार है कि Ferrero आम लोगों को काम पर रख रही है. इसके पीछे कंपनी का मकसद अपनी चॉकलेट को और भी टेस्टी और आम लोगों के हिसाब से बनाना है.

Source

क्यों है न कमाल की जॉब. बेसिकली आपको चॉकलेट खाने के लिए पैसे दिए जाएंगे और इटली जैसा शहर भी घूमने को मिल जाएगा. तो फिर देर किस बात की, कर दो अप्लाई. 

Feature Image Source: Kissnorthbay

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे