सरकार-प्रशासन से निराश शख़्स ने ख़ुद ही बनवा दिया पुल, गिरवी रखे पत्नी के जेवर

Abhay Sinha

जिस तरह मेढक बरसात में बाहर आते हैं, वैसे ही नेता चुनाव में. उसके बाद दोनों ही अपने-अपने बिल में दुबक जाते हैं. मेढक से फिर शिकायत नहीं रहती, क्योंकि उसने हमसे कोई वादा नहीं किया होता. मगर नेताओं के अधूरे वादे याद कर मन किलस जाता है. ओडिशा के एक ट्रक ड्राइवर रंजीन नायक के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. पिछले दो चुनावों से वो सुन-सुन कर थक गए कि उनके गांव की नदी पर पुल बनेगा. मगर जब ऐसा नहीं हुआ तो रंजीत ने अपनी पत्नी के जेवर गिरवी रख कर पुल बनवा दिया है. (Odisha Driver Pawns wife Jewellery To Build Bridge)

hindustantimes

नदी पार करने की कोशिश में ज़ख़्मी हो जाते थे लोग

ये घटना रायगड़ा ज़िले के काशीपुर ब्लॉक के गुंजरमपंजारा गांव की है. रिपोर्ट के मुताबिक, 26 वर्षीय रंजीत के गांव में 100 परिवार रहते हैं. नेता चुनावी वादे करते आ रहे थे कि बिछला नदी पर पुल बनवाया जाएगा. ताकि, गांववाले पास के कालाहांडी ज़िले में बने ज़िला अस्पताल तक आसानी से पहुंच सके. मगर ऐसा हुआ नहीं.

नदी पार करने की कोशिश में बहुत से लोग ज़ख़्मी होते थे. नदी गहरी नहीं थी लेकिन बहाव तेज़ था. पुल पार करने की कोशिश में मोटरसाइकिल तक बह जाती थी. रंजीत ने कई बार नेता और प्रशासन से गुहार लगाई कि पुल बन जाएगा तो गांव वाले आसानी से कालाहांडी और नबरंगपुर ज़िलों तक सफ़र कर सकेंगे. मगर किसी ने नहीं सुनी.

hindustantimes

पुल के लिए गिरवी रख दिए पत्नी के जेवर

ऐसे में रंजीत ने जून 2022 में प्रशासन और सरकारी अधिकारियों से उम्मीद करना छोड़ दिया. और ख़ुद ही गांव की समस्या को दूर करने की ठानी. हालांकि, उनके पास इतना पैसा नहीं था कि कॉन्क्रीट का पुल बना सकें. ऐसे में उन्होंने लकड़ी का पुल बनाने का सोचा.

मगर उसके लिए भी रंजीत के पास पैसा नहीं था. ऐसे में उन्होंने अपनी पत्नी के जेवर गिरवी रख कर 70,000 रुपये का इंतज़ाम किया. जिसके बाद बांस, लकड़ी जैसा पुल बनाने का सामान ख़रीद लाए.  पुल बनाने में रंजीत के पिता कैलाश ने भी साथ दिया. दोनों ने मिल कर पुल बनाना शुरू किया.

indiatimes

Odisha Driver Pawns wife Jewellery To Build Bridge

बता दें, रंजीत ने पुल बनाने के लिए ट्रक ड्राइविंग का काम भी कुछ दिनों के लिए छोड़ दिया. आख़िरकार, नवंबर 2022 में पिता और बेटे ने मिल कर पुल तैयार कर लिया. पुल भले ही लकड़ी से बना है, मगर इतना मज़बूत है  कि इस पर आसानी से दोपहिया वाहन चलाए जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: दिन में टीचर तो रात में कुली, ग़रीब बच्चों को पढ़ाने के लिए दो-दो नौकरियां कर रहे ओडिशा के नागेशु पात्रो 

आपको ये भी पसंद आएगा
ओडिशा ट्रेन हादसे में ड्राइवर के परिवार का छलका दर्द, पिता बोले, ‘नहीं पता बेटा कहां है’
ओडिशा ट्रेन हादसे में बिछड़ गया था ये कपल, शादी को हुए थे दो ही दिन… इमोशनल कर देगी इनकी कहानी
ओडिशा हादसे में बची महिला ने भगवान को धन्यवाद करते हुए कहा ‘मुझे मेरे लड्डू गोपाल ने बचाया है’
चोर ने 9 साल बाद लौटाए मंदिर से चोरी किए हुए गहने, कहा- ‘बुरे सपने आते हैं, ठीक से सो नहीं पाता’
गर्व: इंग्लैंड में संबलपुरी साड़ी पहनकर उड़िया महिला ने पूरी की 42.5 KM की मैराथन
ये हैं ओडिशा के रायगड़ा की मदर टेरेसा, महिलाओं को दिलाती हैं सरकारी मदद, CM ने भी की है तारीफ़