बच्चों ने छोड़ा बेसहारा तो बुज़ुर्गों ने थामा एक-दूसरे का हाथ, 70 की उम्र में रचा ली शादी

Abhay Sinha

Odisha Elderly Couple Finds Love Get Married: जो मां-बाप अपने बच्चों को उंगली पकड़ कर चलना सिखाते हैं, वही बच्चे बड़े होकर उनका हाथ झटकने में एक पल की भी देरी नहीं करते. हमारे समाज में ऐसे बहुत से बूढ़े मां-बाप है, जिनकी ज़िंदगी की ये कड़वी हक़ीक़त है. जिस उम्र में उन्हें सहारा चाहिए, उसी वक़्त में वो बेसहारा होकर रहने को मजबूर हैं. ओड़िशा के शक्तिपद और तेजस्विनी के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. हालांकि, जब बच्चों ने उन्हें बेसहारा छोड़ा तो उन्होंने ख़ुद एक-दूसरे का सहारा बनने का फ़ैसला कर लिया. दोनों ने हाल ही में शादी कर ली है.

newindianexpress

अकेले गुज़ार रहे थे ज़िंदगी

रिपोर्ट के मुताबिक, 70 साल के शक्तिपद मिश्रा ओड़िशा के मलाकालपाड़ा ब्लॉक के गोगुआ गांव में रहते थे. 65 वर्षीय तेजस्विनी मंडल भी वहीं रहती थीं. दोनों की सेम कहानी थी. शक्तिपद को उनके बच्चे छोड़ चुके थे.

वहीं, तेजस्विनी के तीन बेटे होने के बाद भी उन्हें किसी ने साथ नहीं रखा. तीनों शहर जाकर बस गए और वो अकेले गांव में रहीं. उनके पति की मौत पहले ही हो चुकी थी. एक झोपड़ी में वो रहती थीं और गुज़ारे के लिए मिट्टी के घड़े बनाकर बेचा करती थीं.

जब दो बेसहारा बने एक-दूसरे का सहारा

जिस झोपड़ी में घड़े बनाकर तेजस्विनी बेचा करती थीं, वहीं शक्तिपद की उनसे मुलाक़ात हो गई. धीरे-धीरे उनके बीच बात-चीत बढ़ी.

epuja

शक्तिपद ने बताया, ‘उस पर जानलेवा हमला भी हो चुका है, मैं उसे पुलिस थाने और अस्पताल ले गया था. हमने एक-दूसरे के साथ अपना दुख बांटा और इसी दौरान हमें प्यार हो गया.’

तकदीर ने शक्तिपद और तेजस्विनी को मिलवाया. ऐसे में दोनों ने इस रिश्ते को स्वीकार किया और इसे नाम देने का फ़ैसला कर लिया. शक्तिपद ने तेजस्विनी को शादी करने का प्रस्ताव दिया, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया. 5 दिसंबर को जगन्नाथ मंदिर में दोनों ने शादी कर ली.

Odisha Elderly Couple Finds Love Get Married

अब इस बुज़ुर्ग नवविवाहित जोड़े की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. जिसने भी इनकी कहानी सुनी है, वो इनके फ़ैसले से बेहद ख़ुश है. 

बता दें, मेंटेनेंस एंड वेलफेयर ऑफ पेरेंट्स एंड सीनियर सिटीजन एक्ट, 2007 के सेक्शन 7 और 15 के अनुसार, पेरेंट्स का ध्यान रखना बच्चों का दायित्व है. बेटे अपने माता-पिता को घर से नहीं निकाल सकते और न ही उनके साथ ख़राब व्यवाहर कर सकते हैं. हां, ज़रूरत पड़ने पर बुजु़र्ग माता-पिता वयस्क बच्चों को अपने घर से निकाल सकते हैं.

ये भी पढ़ें: पिता को आया ब्रेन स्ट्रोक, तो बेटी ने संभाली सैलून की ज़िम्मेदारी, इमोशनल कर देगी ये कहानी

आपको ये भी पसंद आएगा
17 करोड़ का लहंगा, 5 करोड़ का LCD वेडिंग कार्ड, ये थी भारत की सबसे महंगी शादी, देखिये तस्वीरें
सीमा हैदर की तरह पाकिस्तान की ‘ज़ावेरिया ख़ानम’ भी प्रेमी से मिलने आई भारत, अगले साल करेंगे शादी
क़िस्सा: जब सलमान का रिश्ता लेकर एक लड़की के घर पहुंच गए थे शाहरुख़, ऐसा हुआ था हाल
कौन हैं माहिरा खान के दूसरे पति सलीम करीम, पाकिस्तान में बिज़नेस के अलावा करते हैं ये काम
परिणीति-राघव ने शादी में #NoGiftPolicy के ज़रिए जीता सबका दिल, जानिए क्यों नहीं लिया कोई गिफ़्ट
परिणीति और राघव की शादी Pics इन बॉलीवुड कपल्स से मैच करती है, लगता है ‘Copy-Paste’ किया गया है